होम /न्यूज /जीवन शैली /महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है 'हॉर्नी गोट वीड', ब्लड प्रेशर भी करता है कंट्रोल

महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है 'हॉर्नी गोट वीड', ब्लड प्रेशर भी करता है कंट्रोल

हॉर्नी गोट वीड से मिल सकते हैं बहुत से फायदे Image-Canva

हॉर्नी गोट वीड से मिल सकते हैं बहुत से फायदे Image-Canva

Horny Goat Weed Benefits-अगर आप भी हार्नी गोट वीड के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो बता दें यह एक तरह का पौधा होता है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हॉर्नी गोट वीड ब्लड प्रेशर के स्तर को नियंत्रित कर सकता है.
इससे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है.

Horny Goat Weed Benefits- हॉर्नी गोट वीड एक प्रकार का पौधा है जिस से अलग अलग प्रकार की जड़ी बूटियां बनाई जाती है. इसे यिन यांग हुओ के नाम से भी जाना जाता है. हॉर्नी गोट वीड में ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो हमारे ब्लड के प्रवाह को बढ़ाने का काम करते हैं. यह वीड यौन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. इस वीड में फाइटोएस्ट्रोजेन कैमिकल होता है जो हमारे हार्मोन एस्ट्रोजन की तरह काम करते हैं.

कमजोर हड्डियो वाले रोगियों को हॉर्नी गोट वीड का प्रयोग करने से हड्डियों को मज़बूत किया जा सकता है. यह महिलाओं शरीर में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है. आइए जानते हैं विस्तार से.

हॉर्नी गोट वीड के फायदे

स्टाइलक्रेज के मुताबिक मेनोपॉज से जूझ रही महिलाओं की समस्या को दूर करने में यह वीड सहायक है.
-महिलाओं को लगातार 6 महीने तक हॉर्नी गोट वीड का उपयोग करने से यह महिलाओं में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है और एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ सकता है.
-यह वीड की अर्क गर्म पानी के साथ लेने से महिलाओं में रीढ़ और हिप्स की हड्डी का नुकसान कम हो जाता है.
-हॉर्नी गोट वीड ब्लड प्रेशर के स्तर को नियंत्रित कर सकता है. ब्लड क्लाॅट जमने की समस्या में भी मदद कर सकता है.
आपको बता दें कि इनमें से किसी भी उपयोग का समर्थन करने के लिए कोई अच्छा साइंटिफिक प्रमाण नहीं है. इसलिए इसका उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

हॉर्नी गोट वीड के साइड इफेक्ट्स

-इस जड़ी बूटी के ज्यादा प्रयोग से ब्लड क्लॉटिंग प्रोसेस धीमा हो सकता है.जिसकी वजह से ब्लीडिंग बढ़ सकती है.
-ब्लड प्रेशर लो हो सकता है. अगर पहले से ही ब्लड प्रेशर संबंधी कोई मेडिकेशन पर हैं तो इस दवाई के सेवन से पहले एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें.

यह भी पढ़ेंः डायबिटीज से याददाश्त हो रही कमजोर? 20 मिनट में ऐसे तेज होगी मेमोरी

यह भी पढ़ेंः यह भी पढ़ेंः मच्छरों से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे क्रीम या ऑयल तो जान लीजिए खतरे

Tags: Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें