आयरन की कमी को दूर करने के उपाय (image- Canva)
Iron deficiency. आयरन एक जरूरी मिनरल है, जो कई बॉडी फंक्शन के लिए जरूरी है जिसमें खून में ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट भी शामिल है. इससे हमें डेली लाइफ में जरूरी एनर्जी प्राप्त होती है. लेकिन, ब्लड लॉस, इंटेस्टाइनल सेल्स शेडिंग और पसीने के रूप में हमारे शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. हमारा शरीर आयरन को खुद नहीं बना पाता है. इसलिए, हम इसे फूड से प्राप्त करते हैं. शरीर में आयरन की सही मात्रा होना जरूरी है. इसकी कम मात्रा एनीमिया का कारण बन सकती है. आयरन की कमी होने के कारण स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में इस कमी को दूर करना जरूरी है. आइए जाते हैं कि आयरन की कमी को कैसे दूर किया जा सकता है?
ये भी पढ़ें: ब्रेन को फिट रखने के लिए माइंड डाइट जरूर करें फॉलो, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
आयरन की कमी को कैसे करें दूर?
मायो क्लिनिक के अनुसार माइल्ड आयरन डेफिशिएंसी चिंता का कारण नहीं होती. लेकिन अगर इसका समय पर उपचार न किया जाए तो इससे कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं जैसे हार्ट प्रॉब्लम, प्रेग्नेंसी के दौरान समस्या, बच्चों में ग्रोथ प्रॉब्लम आदि. जानिए आयरन की कमी को दूर करने के कौन से तरीके हैं:
आयरन सप्लीमेंट्स: आयरन की कमी का उपचार इसके कारण और समस्या कितनी गंभीर है इसके अनुसार किया जाता है. आयरन टेबलेट्स शरीर में आयरन लेवल को रिस्टोर करने में मदद करती हैं. रोगी को इन टेबलेट्स की जरूरत कई महीनों तक पड़ सकती है.
डाइट: हेल्थलाइन की मानें तो इन चीजों को अपने आहार में शामिल कर के आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है:
-रेड मीट
-हरी पत्तेदार सब्जियां
-ड्राई फ्रूट
इसके साथ विटामिन सी शरीर को आयरन एब्जॉर्ब करने में मदद करता है. अगर आप आयरन टेबलेट ले रहे हैं, तो आपको विटामिन सी युक्त चीजों के सेवन की भी सलाह दी जाएगी जैसे ऑरेंज जूस या खट्टे फल आदि.
ये भी पढ़ें: अचानक बढ़ गया है वजन, कहीं बीमारी के संकेत तो नहीं, जानें कारण
अंडरलाइंग कारणों का उपचार: अगर अधिक ब्लीडिंग आयरन की कमी का कारण बन रही है, तो आयरन सप्लीमेंट्स इतने काम नहीं आते हैं. ऐसे में जिन महिलाओं को हैवी पीरियड्स होते हैं उन्हें बर्थ कंट्रोल पिल्स की सलाह दी जा सकती है. इससे मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग की मात्रा कम हो सकती है. अगर इस ब्लीडिंग का कारण कोई चोट या इंटरनल प्रॉब्लम है तो सर्जरी भी की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eat healthy, Health, Lifestyle