गुड कोलेस्ट्रॉल से है प्री मैच्योर डेथ का खतरा, (Image-canva)
Good Cholesterol- अक्सर कहा जाता है कि गुड कोलेस्ट्रॉल से डरना नहीं चाहिए क्योंकि यह बॉडी के लिए हेल्दी है. इस गुड कोलस्ट्रोल को साइंस की भाषा में हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन के नाम से जाना जाता है. पहले तो यह जानना जरूरी है कि कोलेस्ट्रोल क्या होता है. दरअसल, कोलस्ट्रोल बॉडी में मिलने वाला फैट है जो हार्मोन के द्वारा बनता है. यह कोलेस्ट्रॉल बॉडी में कैल्शियम को अबजॉर्ब करता है साथ ही टेस्टोस्टरॉन, एस्ट्रोजन जैसे हार्मोंस को बनाने का काम भी करता है. साथ ही हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट भी करता है.
यह लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रोल दो तरह का होता है. हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन और लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन. हाई डेंसिटी लिपॉप्रोटीन को बॉडी के लिए बेहतर माना जाता है जबकि रिसर्च कुछ और कहती है.आइए जानते हैं क्या कहती है रिसर्च.
हाल में यूरोपियन हार्ट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के हिसाब से हाई डेंसिटी लाइपोप्रोटीन से प्री मैच्योर डेथ का खतरा बढ़ जाता है. यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन, डेनमार्क के रिसर्चर्स की इस रिसर्च के हिसाब से ” स्टडी में पाया गया कि कोलेस्ट्रॉल के नॉर्मल लेवल वाले पुरुषों की तुलना में गुड कोलेस्ट्रॉल वाले पुरुषों में प्री मैच्योर डेथ की संभावना 106 प्रतिशत ज्यादा बढ़ जाती है, जबकि एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के एक्सट्रीम लेवल वाली महिलाओं में नॉर्मल महिलाओं की तुलना में समय से पहले डेथ की संभावना 68 प्रतिशत अधिक होती है.” यानी हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन हमेशा हेल्दी नहीं होता. इससे भी दिल के रोगों का खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: नींद की कमी बन सकती है हेयर फॉल की भी वजह, साउंड स्लीप के लिए इन बातों का रखें ध्यान
ये भी पढ़ें: उल्टा दौड़ कर रखें खुद को हेल्दी, बैकवर्ड रनिंग के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Heart Disease, Lifestyle