यदि प्रेग्नेंसी में किसी भी तरह की कोई कॉम्प्लिकेशन है तो व्रत करने से बचें.
Karwa Chauth 2022 During Pregnancy: 13 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. पूजा-पाठ करती हैं. करवा चौथ का उपवास एक कठिन व्रत है, क्योंकि इसमें निर्जला व्रत रखा जाता है यानी की पानी भी नहीं पिया जाता है. ऐसे में प्रेग्नेंसी में महिलाएं ये व्रत करती हैं, तो उन्हें ऊर्जा से भरपूर बने रहने के लिए एक दिन पहले तरल पदार्थों का सेवन अवश्य करना चाहिए. साथ ही पौष्टिक चीज़ों का भी सेवन करना बेहद ज़रूरी हो जाता है. यदि आप प्रेग्नेंट हैं और आपकी पहली तिमाही चल रही है तो और भी ज्यादा खास ख्याल रखना होगा. यदि आप गर्भवती हैं, साथ ही आपको डायबिटीज भी है तो फिर लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें. एक्सपर्ट से जानते हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं को करवा चौथ का व्रत रखते समय किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना ज़रूरी है.
इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth 2022 Mehndi: पहली बार रखने वाली हैं करवा चौथ का व्रत? लगवाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर करें ये 4 सरल उपाय, दाम्पत्य जीवन में आएगी मधुरता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Karwachauth, Lifestyle, Pregnant Women