किडनी में किसी तरह की समस्या होने पर भूख कम लगती है.
Kidney Health: किडनी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में है. हेल्दी शरीर के लिए किडनी का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है. किडनी खून को साफ करने और अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करती है. अगर किडनी सही तरीके से काम नहीं करती अपशिष्ट पदार्थ शरीर में ही रह जाते हैं. इससे कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं. किडनी का मुख्य काम अपशिष्ट को यूरिन के रास्ते बाहर निकालना होता है. किडनी में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. वेब एमडी में छपी एक खबर के अनुसार किडनी में कोई भी समस्या होने पर हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है. इसलिए इसके लक्षणों को पहचाना बेहद जरूरी है. आइए आपको किडनी में किसी भी तरह की समस्या होने पर दिखने वाले लक्षणों को बताते हैं.
1.थकान का अनुभव होना: किडनी लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करती है. अगर किडनी में कुछ खराबी हुई तो इंसान बहुत थका हुआ अनुभव करता है. ऐसे में अगर आप भी लगातार थकान का अनुभव करें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
2.खराब नींद: अगर आप लगातार खराब नींद का अनुभव कर रहे हैं, आपको नींद अच्छी नहीं आ रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
3.स्किन में खुजली: त्वचा में खुजली तब हो सकती है जब आपकी किडनी विषाक्त पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाती है और वे आपके रक्त में जमा हो जाते हैं. इससे शरीर में दाने पड़ सकते हैं या पूरे शरीर में खुजली हो सकती है. इसलिए ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
4.चेहरे और पैर में सूजन: जब किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती तो आपके गुर्दे सोडियम से अच्छी तरह से छुटकारा नहीं पा सकते हैं. जिससे शरीर में तरल पदार्थ का निर्माण होता है. इससे हाथों, पैरों, टखनों, टांगों या चेहरे में सूजन हो सकती है. आप विशेष रूप से अपने पैरों और टखनों में सूजन देख सकते हैं.
5.मांसपेशियों में ऐंठन: आपके पैरों और अन्य जगहों में ऐंठन खराब किडनी के कार्य का संकेत हो सकता है. सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम, या अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स के स्तर में असंतुलन आपकी मांसपेशियों और तंत्रिकाओं के काम करने के तरीके को बाधित कर सकता है. इसलिए मांसपेशियों में ऐंठन होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
6.कम भूख : गुर्दे की बीमारी से मतली या उल्टी हो सकती है और आपका पेट खराब हो सकता है. इससे भूख कम लगती है.
Liver Health: पेट मे दर्द का कारण हो सकता है हेपेटाइटिस A, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान
7. सांस फूलना: जब किडनी की बीमारी होती है, तो शरीर मे अंग एरिथ्रोपोइटिन नामक हार्मोन का पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पाता. यह हार्मोन शरीर को लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने के लिए संकेत देते हैं. इसके बिना, एनीमिया हो सकता है और सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है. इसलिए सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
.
Tags: Health, Kidney, Kidney disease
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन