होम /न्यूज /जीवन शैली /हॉट वॉटर शावर लेना है नुकसानदायक, हो सकती है स्किन ड्राई, जानें इसके अन्य साइड इफेक्ट्स

हॉट वॉटर शावर लेना है नुकसानदायक, हो सकती है स्किन ड्राई, जानें इसके अन्य साइड इफेक्ट्स

हॉट वॉटर शावर के नुकसान जानते हैं आप? (image-canva)

हॉट वॉटर शावर के नुकसान जानते हैं आप? (image-canva)

Negative Effects Of Hot Water Shower : सर्दियों के मौसम में बढ़ती ठंड के चलते हॉट वॉटर शावर सभी को खूब पसंद होता है, ले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गर्म पानी से नहाने पर आंखों में मौजूद मॉइश्चर प्रभावित हो सकता है.
हर रोज हॉट वॉटर शावर लेने से पुरुषों की फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है.
गर्म पानी से नहाने पर स्किन में खुजली, रेडनेस, ड्राइनेस महसूस होने लगती है.

Negative effects of Hot Water Shower: आजकल हर जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस मौसम में बेड पर बैठे-बैठे चाय, कॉफी पीने के साथ-साथ हॉट वॉटर शावर लेने का अलग ही मजा है.
सर्दियों के मौसम में हम सभी नहाने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने इन दिनों नहाने के बाद बॉडी पर खुजली, स्क्रीन पर इर्रिटेशन, पिंपल्स और झड़ते बालों की समस्या को नोटिस किया है? दरअसल, सामान्य से ज्यादा गर्म पानी से नहाना सर्दी में राहत दिलाने के साथ-साथ नुकसानदायक भी साबित हो सकता है और कई तरह की स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स का कारण बन सकता है. अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में हॉट वॉटर शावर का लुफ्त उठा रहे हैं तो इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी जान लीजिए. 

ये भी पढ़ें: कच्चा बादाम और दालों को भिगोकर खाते हैं आप ? मिलेंगे ऐसे फायदे कि रह जाएंगे हैरान, आज से ही कर दें इसकी शुरुआत

ज्यादा गर्म पानी से नहाने के साइड इफेक्ट्स
एसेंजियल एचडी डॉट कॉम के मुताबिक, अगर जरूरत से ज्यादा गर्म पानी से शावर लिया जाए कई शारीरिक परेशानियों का खतरा बना रहता है. 

आंखों के मॉइश्चर को प्रभावित कर सकता है- गर्म पानी से नहाने पर आंखों में मौजूद मॉइश्चर प्रभावित हो सकता है, जिसके कारण आंखों में इचिंग प्रॉब्लम्स जैसे खुजली, ड्राइनेस, लाली का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको ड्राई आइज की समस्या है, तो आपको गर्म पानी से बिल्कुल नहाना नहीं चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, आंखों में ड्राइनेस की समस्या को दूर के लिए ठंडे पानी से नहाना काफी लाभदायक हो सकता है.

फर्टिलिटी पर नेगेटिव प्रभाव- यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन लगातार हॉट वॉटर शावर लेने से फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है. अगर आप कंसीव करना चाहते हैं तो आपको नहाते समय गर्म पानी से परहेज करना चाहिए. हर रोज गर्म पानी से नहाना पुरुषों की फर्टिलिटी और स्पर्म काउंट को प्रभावित कर सकता है.

बालों और स्किन के लिए नुकसानदायक- गर्म पानी बालों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि गर्म पानी बालों में मौजूद केराटिन सेल्स को कमजोर कर बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. इससे बाल पतले कमजोर और झड़ने शुरू हो जाते हैं. बालों के लिए गुनगुने पानी सबसे बेहतर बताया क्या है. गर्म पानी से मुंह धोना भी सही नहीं है, क्योंकि यह स्किन की प्रोटेक्टिंग लेयर को प्रभावित कर स्किन को ड्राई कर सकता है और पिंपल्स का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: क्या बालों को रोज धोना है सही? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

स्किन संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं- हॉट वॉटर शावर लेने से स्किन ड्राई हो जाती है, जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आपने अक्सर नोटिस किया होगा गर्म पानी से नहाने पर स्किन में खुजली, रेडनेस, ड्राइनेस और इरिटेशन महसूस होने लगती है. तेज गर्म पानी से नहाना नहीं चाहिए. आप ठंड में नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें