होम /न्यूज /जीवन शैली /हर समय रहता है खांसी जुकाम कहीं फेफड़ों में इन्फेक्शन तो नहीं जानिए अन्य लक्षण

हर समय रहता है खांसी जुकाम कहीं फेफड़ों में इन्फेक्शन तो नहीं जानिए अन्य लक्षण

फेफड़ों में इन्फेक्शन के लक्षण, image-canva

फेफड़ों में इन्फेक्शन के लक्षण, image-canva

symptoms of lung infection -बैक्टीरिया और वायरस के प्रभाव से फेफड़ों में इन्फेक्शन हो सकता है. इन्फेक्शन गंभीर रूप ना ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हर समय की थकान और बुखार इन्फेक्शन के लक्षण हो सकते हैं.
फेफड़ों में इंफेक्शन से ऑक्सीजन की कमी के कारण त्वचा और होंठ नीले पड़ सकते हैं.
फेफड़ों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित योग और प्राणायाम करें.

Symptoms of Lung Infection-खांसी, जुखाम, बदन दर्द सुनने में आम समस्या जान पड़ते हैं, लेकिन ये लंग इन्फेक्शन के लक्षण भी हो सकते हैं. फेफड़े शरीर के सबसे नाजुक अंगों में एक हैं, कोई बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण इनमें इन्फेक्शन होने की संभावना रहती है. निमोनिया भी एक तरह का लंग इन्फेक्शन ही है. इन्फेक्शन की गंभीरता इस बात पर निर्भर करती है की व्यक्ति की इम्यूनिटी कितनी दुरुस्त है और फेफड़ों की स्थिति कैसी है. फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक पानी पीएं, अदरक या शहद वाली चाय का सेवन करें और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नियमित योग और प्राणायाम की मदद लें. थकान से लेकर बुखार तक लंग इन्फेक्शन के ढेरों लक्षण हो सकते हैं. जरूरी है की बॉडी का ध्यान रखा जाए और सही समय पर लक्षणों की पहचान कर डॉक्टर की सलाह ले ली जाए. आइए लंग इन्फेक्शन के लक्षण जानते हैं,

फेफड़ों में इन्फेक्शन होने के लक्षण

सांस लेने में तकलीफ –हेल्थलाइन डॉट कॉम के अनुसार फेफड़ों में इन्फेक्शन का सबसे पहला लक्षण सांस लेने में परेशानी होना है. नॉर्मल या डीप ब्रीदिंग में परेशानी होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखा लें.

नाक बहना –कफ होने के कारण अक्सर इन्फेक्शन में नाक बहने की समस्या होती है. इसे नजरंदाज ना करें और जल्द जल्द से ठीक करा लें.

सांस लेने में घरघराहट होना –इन्फेक्शन होने पर जब आप सांस लेते हैं तो घरघराहट की आवाज आती है. ये विंड पाइप के इन्फेक्शन या ब्लॉक होने के कारण होता है.

बुखार –लंग इन्फेक्शन के समय बुखार आना आम बात है. इस दौरान बुखार में पसीना आना, ठंड लगना, कमजोरी, सरदर्द, डिहाइड्रेशन और मसल्स में दर्द होने की समस्या भी हो सकती है. 102° से ज्यादा बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा लें.

बदनदर्द –लंग इन्फेक्शन के समय बदन दर्द की समस्या को म्यालगिया कहते हैं. इंफ्लेमेशन के कारण इन्फेक्शन में बदन दर्द की परेशानी होती है.

खांसी या जुखाम –गाढ़े कफ वाली खांसी और जुखाम इन्फेक्शन का लक्षण हो सकता है. इस दौरान कफ के रंग पर ध्यान दें और इसका उपचार कर लें.

त्वचा और होठों का नीला पड़ना –फेफड़ों में इंफेक्शन के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण त्वचा और होंठ नीले पड़ जाते हैं. ये एक गंभीर स्थिति है, इसमें लापरवाही नही करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पाना चाहते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन तो सनफ्लावर सीड्स ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे
ये भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में बढ़ सकती है सोराइसिस की समस्‍या, इन बातों का रखें ख्याल

Tags: Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें