अस्थमा से बचाव के उपाय, Image-Canva
Preventive Measures of Cough Variant Asthma- कफ वेरिएंट अस्थमा एक ऐसा अस्थमा है जिसका मुख्य लक्षण सूखी खांसी होता है. इस दौरान खांसते टाइम आपको किसी तरह का बलगम दिखाई नहीं देगा. इसके अलावा इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को बाकी सामान्य अस्थमा के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. इस वेरिएंट के कारण हुई खांसी लंबे समय तक चलती है. इसके लक्षण आप को दिन और रात किसी भी समय दिख सकते हैं और आपकी नींद को भी प्रभावित कर सकते हैं. एलर्जी आदि ट्रिगर की चीजों के कारण इसके लक्षण और गंभीर हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस बीमारी से जुड़े लक्षण कारण और इलाज के तरीकों के बारे में.
क्या हैं कारण
वेब एमडी के अनुसार बाकी तरह के अस्थमा के जैसे ही इसका मुख्य कारण किसी को नहीं पता है. लेकिन ठंडी हवा में सांस लेना और बाकी एलर्जी इनके कांटेक्ट में आना इसका कारण माना जाता है. कई बार कुछ इस तरह के ड्रग्स भी इस बीमारी का कारक बन सकते हैं.
क्या हैं लक्षण
इसमें आपको मुख्य तौर पर खांसी जैसे लक्षण ही देखने को मिलते हैं. आपको लंबे समय तक खासी जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ अन्य रेस्पिरेट्री बीमारी भी इसके लक्षणों में शामिल होती है.
ये भी पढ़ें: सर्दी हो गर्मी पसीना बहाना हमेशा है फायदेमंद, जानिए इसके 5 स्वास्थ्य लाभ
उपचार क्या हो सकता है
डॉक्टर इसको ठीक करने के लिए इनहेलर या फिर कई तरह की दवाइयों को सुझाव दे सकते हैं. कुछ प्रकार के एंटी इंफ्लेमेटरी मेडिसिन का सेवन करने से भी इस स्थिति में फर्क महसूस हो सकता है. हालांकि कुछ दवाई खाने के तुरंत बाद इसके लक्षणों में आराम महसूस नहीं होगा बल्कि इलाज शुरू करने के 6 से 8 हफ्ते के बाद इसमें सुधार धीरे-धीरे देखने को मिल सकता है अगर फिर भी किसी तरह का आराम नहीं तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|