होम /न्यूज /जीवन शैली /क्या है कफ वैरिएंट अस्थमा, जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

क्या है कफ वैरिएंट अस्थमा, जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

अस्थमा से बचाव के उपाय, Image-Canva

अस्थमा से बचाव के उपाय, Image-Canva

preventive measures of cough variant asthma -अगर आप भी कफ वैरीअंट अस्थमा से परेशान हैं तो आज के लेख में जाने इसके कारण, ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सामान्य अस्थमा से अलग होते हैं लक्षण
आउटडोर और इंडोर अलर्जन से बढ़ सकती है समस्या
अप्पर रेस्पिरेट्री इनफेक्शन हो सकती है वजह

Preventive Measures of Cough Variant Asthma- कफ वेरिएंट अस्थमा एक ऐसा अस्थमा है जिसका मुख्य लक्षण सूखी खांसी होता है. इस दौरान खांसते टाइम आपको किसी तरह का बलगम दिखाई नहीं देगा. इसके अलावा इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को बाकी सामान्य अस्थमा के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. इस वेरिएंट के कारण हुई खांसी लंबे समय तक चलती है. इसके लक्षण आप को दिन और रात किसी भी समय दिख सकते हैं और आपकी नींद को भी प्रभावित कर सकते हैं. एलर्जी आदि ट्रिगर की चीजों के कारण इसके लक्षण और गंभीर हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस बीमारी से जुड़े लक्षण कारण और इलाज के तरीकों के बारे में. 

ये भी पढ़ें: Blood Sugar: डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए रामबाण है आंवला और जामुन, रिसर्च में भी हुआ साबित

क्या हैं कारण
वेब एमडी के अनुसार बाकी तरह के अस्थमा के जैसे ही इसका मुख्य कारण किसी को नहीं पता है. लेकिन ठंडी हवा में सांस लेना और बाकी एलर्जी इनके कांटेक्ट में आना इसका कारण माना जाता है. कई बार कुछ इस तरह के ड्रग्स भी इस बीमारी का कारक बन सकते हैं. 

क्या हैं लक्षण
इसमें आपको मुख्य तौर पर खांसी जैसे लक्षण ही देखने को मिलते हैं. आपको लंबे समय तक खासी जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ अन्य रेस्पिरेट्री बीमारी भी इसके लक्षणों में शामिल होती है. 

ये भी पढ़ें: सर्दी हो गर्मी पसीना बहाना हमेशा है फायदेमंद, जानिए इसके 5 स्वास्थ्य लाभ

उपचार क्या हो सकता है
डॉक्टर इसको ठीक करने के लिए इनहेलर या फिर कई तरह की दवाइयों को सुझाव दे सकते हैं. कुछ प्रकार के एंटी इंफ्लेमेटरी मेडिसिन का सेवन करने से भी इस स्थिति में फर्क महसूस हो सकता है. हालांकि कुछ दवाई खाने के तुरंत बाद इसके लक्षणों में आराम महसूस नहीं होगा बल्कि इलाज शुरू करने के 6 से 8 हफ्ते के बाद इसमें सुधार धीरे-धीरे देखने को मिल सकता है अगर फिर भी किसी तरह का आराम नहीं  तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. 

Tags: Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें