बच्चों की शरीर का तापमान वयस्कों की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा रहता है. (Image- Canva)
Infant Body Temperature– क्या आप अपने शिशु के बदलते शरीर के तापमान को लेकर चिंचित रहते हैं? बच्चों के शरीर का तापमान मौसम और खानपान की वजह से बदलता रहता है. अक्सर कहा जाता है कि शरीर का सामान्य तापमान 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट होता है लेकिन यह संख्या केवल एवरेज मात्र है. हर व्यक्ति के शरीर का तापमान अलग होता है. इसके अलावा उम्र के हिसाब से इसमें बदलाव होता रहता है. नवजात शिशु का तापमान 3 साल के बच्चों से अधिक होता है. शिशु का तापमान यदि थोड़ा अधिक रहता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि शरीर के तापमान का बदलाव हाइपोथर्मिया के कारण परिवर्तित होता है. आज हम बताते हैं शिशु के शरीर का सामान्य तापमान कितना होना चाहिए और क्या कारण है, जिस वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें : छोटे बच्चों को जरूर पिलाएं मूंग दाल का पानी, मिलेगा चमत्कारी फायदा
नवजात शिशु के शरीर का तापमान
हेल्थ लाइन के अनुसार नवजात शिशु के शरीर के तापमान में बदलाव होता रहता है. बड़ों के मुकाबले छोटे बच्चों के शरीर का तापमान अधिक रहता है. 0 से 2 साल तक के शिशु का सामान्य तापमान 97.9 से 100 डिग्री फॉरेनहाइट तक होना चाहिए. छोटे बच्चे के शरीर का आकार कम होता है इसलिए उनका तापमान अधिक होता है. बॉडी छोटी होने की वजह से बड़ों के मुकाबले तापमान हमेशा अधिक होता है. मुंह से लिया गया तापमान 95.8 से 99.3 डिग्री फॉरेनहाइट होना चाहिए. वहीं बगल से लिया गया तापमान 95.8-98.3 डिग्री फॉरेनहाइट सामान्य माना जाता है.
3 से अधिक उम्र के बच्चों का तापमान
3 से 10 साल तक के बच्चों का तापमान व्यस्क के बराबर ही रहता है. इसका सामान्य तापमान 95.9 से 99.5 डिग्री फॉरेनहाइट होना चाहिए. 3 से 10 साल के बच्चों के शरीर का तापमान ज्यादा नहीं बदलता. बच्चों के खेलने और खाने की क्षमता के अनुसार बच्चों की बॉडी गर्म होती है. बच्चों के शरीर का सामान्य तापमान जानने के लिए थर्मामीटर का उपयोग करें. यदि मुंह से तापमान 97.6-100.3 डिग्री फॉरेनहाइट तक आता है तो समझिए कि शरीर का तापमान सामान्य है.
इसे भी पढ़ेंः पैरेंटिंग में बढ़ी पिता की भागीदारी, अब बच्चों के साथ मजबूत बॉन्डिंग चाहते हैं फादर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child Care, Health, Lifestyle, Parenting