नींबू पानी पेट संबंधी समस्याओं में काफी कारगर होता है.
Health Benefits Of Lemon Water: नींबू को खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ नींबू पानी बनाने के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है. नींबू पानी एक ऐसा ड्रिंक है, जो हर मौसम में लोगों को काफी पसंद आता है. गर्मियों में ताजगी बरकरार रखने के लिए नींबू पानी पीना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है. नींबू के रस को पानी के साथ मिलाया जाता है और फिर उसमें कुछ मसाले डालकर नींबू पानी तैयार किया जाता है. कुछ लोग गुनगुने पानी में नींबू डालते हैं, तो तमाम लोग ठंडे पानी में नींबू मिलाकर आनंद लेते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिन की शुरुआत नींबू पानी के साथ की जाए, तो आपकी हेल्थ को कई बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं. इससे कई बीमारियों से बचाव करने में भी मदद मिलती है.
हाइड्रेशन को रखता है बढ़िया – गर्मियों के मौसम में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है. डिहाइड्रेट होने पर सिरदर्द, चक्कर और थकान की समस्या हो सकती है. बीबीसी गुड फूड की रिपोर्ट के मुताबिक नींबू पानी पीने से हाइड्रेशन अच्छा रहता है. पानी में नींबू मिलाने से उसका स्वाद बढ़ जाता है और कई पोषक तत्व भी मिल जाते हैं. सुबह-सुबह नींबू पानी पीने से आप दिनभर तरोताजा महसूस कर सकते हैं. आप नींबू ठंडे या गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं.
विटामिन C की कमी करे पूरी – नींबू को विटामिन C का बढ़िया स्त्रोत माना जाता है. विटामिन सी को इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. इम्यूनिटी मजबूत होने से बीमारियों का खतरा कुछ हद तक कम हो जाता है. एक अध्ययन में पाया गया कि कुछ लोगों में नींबू सर्दी से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. खासतौर से वे लोग, जो शारीरिक रूप से ज्यादा एक्टिव रहते हैं.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों को Covid-19 का खतरा ज्यादा, डॉक्टर बोले- ऐसे लोग रहें सतर्क
स्किन को बनाता है चमकदार – नींबू में मौजूद विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स को स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. नींबू पानी का सेवन करने से स्किन पर निखार आ सकता है. विटामिन सी शरीर को कोलेजन उत्पन्न करने में मदद करने के लिए जाना जाता है, जो त्वचा को बेहतर बनाने में मदद करता है. साल 2016 की एक स्टडी में पता चला था कि सिट्रस जूस को पीने से त्वचा को लंबे समय तक जवां रखने में मदद मिल सकती है.
डाइजेशन को करता है दुरुस्त – सुबह-सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. साल 2019 के एक अध्ययन में पता चला कि नींबू में मौजूद पॉलीफेनोल्स आंतों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है. अगर आपको डाइजेशन से संबंधित कोई दिक्कत है, तो नींबू पानी का सेवन कर लाभ उठा सकते हैं. इससे आंतों की हेल्थ भी बेहतर हो जाएगी.
किडनी स्टोन को रोकने में मददगार – नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड कैल्शियम ऑक्सालेट के निर्माण के कारण किडनी स्टोन को रोकने में मदद कर सकता है. साथ ही किडनी में मौजूद पथरी को शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है. अगर आपको किडनी स्टोन है, तो खूब नींबू पानी का सेवन करें. इससे आपको फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- बड़े काम के हैं ये छोटे-छोटे बीज, कोलेस्ट्रोल समेत 5 बीमारियों की कर देंगे छुट्टी
ज्यादातर लोगों के लिए नींबू पानी का सेवन करना सुरक्षित माना जाता है. हालांकि कुछ लोगों को नींबू पानी को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि दांतों की समस्या से जूझ रहे लोगों को नींबू पानी से दूरी बनानी चाहिए. नींबू पानी का ज्यादा सेवन करने से दांतों की परेशानी ट्रिगर हो सकती है. इसके अलावा हार्टबर्न की परेशानी भी नींबू पानी से बढ़ सकती है.
.
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास