होम /न्यूज /जीवन शैली /यूरिक एसिड बढ़ने पर घबराएं नहीं, इन तरीकों से करें कंट्रोल, कम होगा किडनी डिजीज का खतरा

यूरिक एसिड बढ़ने पर घबराएं नहीं, इन तरीकों से करें कंट्रोल, कम होगा किडनी डिजीज का खतरा

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में खाने-पीने का अहम योगदान होता है.

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में खाने-पीने का अहम योगदान होता है.

Tips To Control Uric Acid: यूरिक एसिड का लेवल पुरुषों में 4-6.5 और महिलाओं में 3.5-6 तक नॉर्मल होता है. अगर यूरिक एसिड ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

हर दिन एक्सरसाइज करने से यूरिक एसिड लेवल घटाने में मदद मिल सकती है.
नॉन वेज खाने से यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा रहता है, ऐसे में इसे अवॉइड करें.

Easy Ways To Control Uric Acid: यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जो यूरिन के जरिए शरीर से बाहर चला जाता है. जब किसी परेशानी की वजह से यूरिक एसिड का प्रोडक्शन बढ़ जाता है और यह शरीर से बाहर नहीं निकल पाता, तब शरीर के विभिन्न अंगों में जमा हो जाता है. इसकी वजह से हाथ और पैर के जॉइंट्स में तेज दर्द होता है. अगर यूरिक एसिड को लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए तो यह किडनी फेलियर और बार-बार किडनी स्टोन की वजह बन सकता है. आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अचानक बुखार आने पर कौन सी दवा लेना सुरक्षित? डॉक्टर से जानें 

इन 5 तरीकों से यूरिक एसिड करें कंट्रोल

1. नॉन वेज करें अवॉइड: यूरिक एसिड को कंट्रोल रखने का सबसे अच्छा तरीका नॉन वेज से दूरी बनाना होता है. सर गंगा राम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. अमरेंद्र पाठक कहते हैं कि नॉन वेज खाने से यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा रहता है. इसके अलावा ज्यादा मात्रा में दालों का सेवन करना भी फायदेमंद नहीं माना जाता. यूरिक एसिड के मरीजों को खाने-पीने में सावधानी बरतनी चाहिए.

2. खूब पानी पिएं और शुगरी ड्रिंक्स से बचें: अगर आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएंगे तो इससे यूरिक एसिड के शरीर से बाहर निकलने की संभावना बढ़ जाएगी. इससे यह आपकी बॉडी में जमा नहीं हो पाएगा. इसके अलावा सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स ड्रिंक्स अन्य ड्रिंक्स का सेवन करने से बचना चाहिए. हेल्दी लिक्विड ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कॉफी पीने से कम होता है हार्ट डिजीज और डायबिटीज का खतरा? 

3. हर दिन करें एक्सरसाइज: एक्सरसाइज करने से यूरिक एसिड लेवल घटाने में मदद मिल सकती है. इससे इन्फ्लेमेशन कम होता है और बॉडी वेट मेंटेन रहता है. इसके अलावा इन्सुलिन रेजिस्टेंस इंप्रूव हो जाता है. हर दिन करीब 30 मिनट तक एक्सरसाइज करने से कई बीमारियों से राहत मिल सकती है.

4. बीयर और शराब छोड़ दें: हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीयर और शराब का सेवन करने से यूरिक एसिड लेवल बढ़ सकता है, जिससे गाउट की समस्या बढ़ सकती है. इस परेशानी से बचने के लिए बीयर और शराब को पूरी तरह छोड़ना ही बेहतर है.

5. पर्याप्त नींद लेना जरूरी: अब तक कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि अगर आप हर दिन 6-7 घंटे की नींद नहीं लेंगे तो यूरिक एसिड लेवल बढ़ सकता है. इसलिए हर दिन पर्याप्त नींद लें. इससे आप यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं.

Tags: Health, Lifestyle, Trending news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें