बच्चे को जन्म देने से पहले और जन्म देने के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. पूरे नौ महीने एक गर्भवती महिला कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं, चिंता, घबराहट से गुजरती है, लेकिन ये सिलसिला पोस्ट डिलीवरी भी जारी रहता है. अधिकतर महिलाएं पोस्ट डिलीवरी भी काफी कमजोरी महसूस करती हैं. मोटापा, पोस्टपार्टम डिप्रेशन से परेशान रहती हैं. शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है. ऐसे में खुद को रिलैक्स करने के लिए आप पोस्टपार्टम मसाज करवा कर देखें. इससे काफी हद तक आपकी थकान, लो एनर्जी, स्ट्रेस आदि दूर हो सकती है. आप मेंटली भी रिलैक्स महसूस करेंगी. जानें, पोस्ट डिलीवरी बॉडी मसाज कराने से क्या फायदे (Benefits of Massage after Delivery) हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: सिजेरियन डिलीवरी के बाद क्या खाएं और क्या नहीं? जानें
क्या है पोस्टपार्टम मसाज
एक बच्चे को जन्म देने के बाद जब एक महिला कुछ सप्ताह पूरे शरीर का मसाज करवाती है, उसे पोस्टपार्टम मसाज कहा जाता है. इससे नई बनी मांओं को शारीरिक और मानसिक रूप से रिलैक्स महसूस हो सकता है. शरीर में होने वाले दर्द जैसे कमर, पैर, पेट या फिर सिरदर्द, स्तनपान करान से ब्रेस्ट में दर्द जैसी समस्याएं ठीक होती हैं. मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं. पोस्ट डिलीवरी किसी भी तरह की शारीरिक समस्या को दूर करने में बेहद कारगर साबित होता है मसाज.
डिलीवरी के बाद कब शुरू करें मसाज
बच्चे को जन्म देने के बाद से आपको जब भी खुद में अच्छा महसूस होने लगे, तब से आप बॉडी की मालिश करा सकती हैं. चाहे, सिजेरियन डिलीवरी हुई हो या नॉर्मल डिलीवरी, इसे पूरी तरह से रिकवर होने में लगभग 6 से 8 सप्ताह लग जाते हैं. ऐसे में जब तक आप पूरी तरह से स्वस्थ ना हो जाएं, मसाज शुरू ना करें, खासकर सिजेरियन डिलीवरी में मसाज कराने में जल्दबाजी ना दिखाएं.
पोस्टपार्टम मसाज के फायदे
इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद बढ़े वजन को कम करेंगे ये 5 योगासन, कई और परेशानियां होंगी कम
प्रसवोत्तर मालिश कब न कराएं
– सिजेरियन सेक्शन में जब तक टांका पूरी तरह से ठीक ना हो जाए.
– त्वचा संबंधित समस्याएं जैसे फफोले, फोड़े, एक्जिमा और चकत्ते होने पर ना कराएं मसाज.
– हर्निया और उच्च रक्तचाप में मालिश कराने से बचें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health tips, Lifestyle