Postpartum Yoga Benefits: बच्चा होने के बाद, मां के शरीर को ठीक होने और आराम के लिए समय चाहिए होता है. ऐसा ही मेंटल हेल्थ के साथ भी होता है. ऐसे में पोस्टपार्टम योग बहुत फायदेमंद माना जाता है. दरअसल, जन्म देने के बाद तनाव और अवसाद को योग के जरिए कम किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चे के जन्म के कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक योग का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए. हांलाकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि डिलीवरी कैसी रही.
वेबएमडी के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद योगाभ्यास करना मां के लिए बहुत फायदेमंद होता है. हांलाकि, इसे अपनी क्षमता अनुसार और धीरे-धीरे ही करना चाहिए. जानिए, क्या है पोस्टपार्टम योग और इसके फायदे.
पोस्टपार्टम योग क्या है?
प्रसवोत्तर योग यानी पोस्टपार्टम योग एक संशोधित, कम तीव्रता वाला योग अभ्यास है. दरअसल, बच्चे के जन्म के बाद मां के शरीर में कई बदलाव होते हैं. ऐसे में ये मां के शरीर को ठीक होने में मदद करता है. प्रसव के बाद पहले तीन महीनों के दौरान इस तरह का योग सबसे अधिक लाभदायक होता है.
यह भी पढ़ें- Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी में मॉर्निंग सिकनेस से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
पोस्टपार्टम योग के फायदे
पोस्टपार्टम योग को प्रसवोत्तर अवसाद यानी पोस्टपार्टम डिप्रेशन (Postpartum depression) के जोखिम को कम करने के लिए किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Pregnancy Symptoms: प्रेग्नेंसी में सिर्फ पीरियड्स ही मिस नहीं होते, ये संकेत भी आते हैं नजर
और किन लक्षणों को करता है कम?
यदि बच्चा होने के बाद मां इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव कर रही हैं, तो अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Benefits of yoga, Health News, Lifestyle, Pregnancy