होम /न्यूज /जीवन शैली /Cyanosis: त्वचा पर नीले धब्‍बे को हल्‍के में न लें, भविष्य में बढ़ा सकता है खतरा

Cyanosis: त्वचा पर नीले धब्‍बे को हल्‍के में न लें, भविष्य में बढ़ा सकता है खतरा

सायनॉसिस में इन धब्‍बों के अलावा ऑक्‍सीजन की कमी के चलते बेहोशी आना, लंबे समय तक होश न रहना आदि भी हो सकता है.

सायनॉसिस में इन धब्‍बों के अलावा ऑक्‍सीजन की कमी के चलते बेहोशी आना, लंबे समय तक होश न रहना आदि भी हो सकता है.

Know About Cyanosis: शरीर पर नीले (Blue Spot) रंग का धब्‍बा पड़ना स्वास्थ्य (Health) संबंधी गंभीर खतरों का संकेत हो सकत ...अधिक पढ़ें

    Cyanosis Everything You Need To Know About This Bluish Skin Disease:  कई बार शरीर पर नीले रंग का धब्‍बा आता है और अपने आप ही कुछ दिनों बाद गायब हो जाता है.आम तौर पर यह चोट आदि के लगते से आते हैं लेकिन यह भी हो सकता है कि आप सायनॉसिस (Cyanosis) के शिकार हों. दरअसल शरीर में ऑक्‍सीजन (Oxygen) की कमी वाले खून का रंग नीला हो जाता है और जब यह त्‍वचा में प्रवेश करता है तो यह फेफड़े, ह़दय और संचार प्रणाली से जुड़ी कोई बीमारियों का कारण बन जाता है.  हेल्‍थशॉट के मुताबिक, सायनॉसिस में इन धब्‍बों के अलावा ऑक्‍सीजन की कमी के चलते बेहोशी आना, लंबे समय तक होश न रहना आदि भी हो सकता है.  यही नहीं, अगर इसका इलाज ना किया जाए तो इसकी वजह से  दौरा पड़ना, ब्रेन स्‍टैम रिफ्लैक्‍स, ब्रेन डैड होने तक की नौबत आ सकती है.  दरअसल सायनॉसिस को शरीर में किसी समस्‍या का संकेत कहा जा सकता है.

    सायनॉसिस के कौन कौन से हैं चार प्रकार

    1.पेरीफेरल सायनॉसिस जिसमें आपके हाथ पैरों को पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन नहीं मिल रही और कम प्रवाह या किसी चोट की वजह से ये हो सकता है.

    इसे भी पढ़ें : कच्चे दूध का सेवन सेहत के लिए है खतरनाक, जान लें ये नुकसान

     

    2.सेंट्रल सायनॉसिस जिसमें आपके शरीर को कम ऑक्‍सीजन मिल रही है जो कि असामान्‍य ब्‍लड प्रोटीन या लो ऑक्‍सीजन स्‍टेट की वजह से होता है.

    3.मिक्‍स्‍ड सायनॉसिस में पेरीफेरल और सैंट्रल सायनॉसिस का मिला जुला रूप होता है और ये दोनों एक साथ होते हैं.

    4.एक्रोसायनॉसिस  तब होता है जब शरीर अत्‍यधिक ठंडा हो जाता है और आपके हाथों और पैरों के आसपास नीले निशान पड़ने लगते हैं.  ऐसे में तत्‍काल शरीर को गरमाहट की जरूरत होती है.
    इसे भी पढ़ें : Morning Drink For Glowing Skin: स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं ये 4 मॉर्निंग ड्रिंक्‍स, हमेशा दिखेंगे यंग और ग्‍लोइंग

    ऐसे हालात में न करें लापरवाही

    -अगर आप लंबे समय से श्‍वसन रोग, जैसे कि अस्‍थमा या सीओपीडी के मरीज हों.

    -निमोनिया हुआ हो.

    -गंभीर एनीमिया या रेड ब्‍लड सेल में कमी हुई हो.

    -कुछ खास किस्‍म की दवाओं की अधिक सेवन हुआ हो.

    -सायनायड जैसे विष के संपर्क में आया हो.

    -रेनॉड्स सिंड्रोम यानी आपकी उंगलियों या पंजों को रक्‍तप्रवाह संकुचित हो गई  हो.

    -हाइपोथर्मिया या अत्‍यधिक ठंड के कारण शरीर का तापमान कम होता जा रहा हो.

    सायनॉसिस के लक्षण दिखे तो क्‍या करें

    तुरंत डॉक्‍टर के संपर्क में जाएं.  वे जांच के आधार पर सायनॉसिस का इलाज करेंगे.  इसके लिए हो सकता है वे  इमेजिंग स्‍कैन, जैसे कि एक्‍स-रे, सीटी स्‍कैन, ईसीजी आदि से आपके हृदय या फेफड़े आदि की की जांच करेंगे.

    Tags: Health, Health tips, Lifestyle

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें