गर्भावस्था के दौरान मुल्तानी मिट्टी खाना सुरक्षित नहीं है. Image Credit : shutterstock
Multani Mitti Side Effects: मुल्तानी मिटटी को चेहरे (Skin)पर लगाने के फायदे तो हम सब जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की इसके साइड इफ़ेक्ट (Side Effect)भी हो सकती हैं. मुल्तानी मिट्टी महीन सिलिकेट और कई खनिजों से बनाई जाती है. इसका इस्तेमाल सुंदर स्किन, चिकने और चमकदार बाल प्राप्त करने के लिए किया जाता है. कुछ लोग एसिडिटी जैसी कुछ बीमारियों के इलाज के लिए आंतरिक रूप से मुल्तानी मिट्टी का भी सेवन करते हैं. लेकिन ऐसा करना तब तक सही नहीं है ,जब तक आपको किसी डॉक्टर ने सलाह न दी हो. इसमें एल्यूमीनियम, मैग्नीशियम और सिलिकेट मिट्टी के खनिजों और अतिरिक्त तत्वों की एक उच्च गुणवत्ता होती है. फिर भी ये नुकसान भी पहुंचा सकती है.
यह भी पढ़ें: स्किन को यंग बनाए रखने के लिए जरूरी है खुश रहना, जानिए कैसे
मुल्तानी मिट्टी के साइड इफ़ेक्ट
यह भी पढ़ें :प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए इन फूड्स को करें डाइट में शामिल
गर्भावस्था के दौरान मुल्तानी मिट्टी खाने के दुष्प्रभाव
गर्भावस्था के दौरान मुल्तानी मिट्टी खाना भी सुरक्षित नहीं है. यह कुछ गंभीर स्वास्थ्य और पेट के मुद्दों का कारण बन सकता है. यह आंतों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. यह बच्चे और मां को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए ज़रूरी है चाहे आप गर्भवती हों या नहीं, मुल्तानी मिट्टी खाने से दूर रहें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle