Home Remedies For Dehydration: गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन (Dehydration) की दिक्कत (Problem) होना आम बात है. जिसकी वजह से शरीर में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. इसमें ब्लड प्रेशर कम हो जाना, सांसों का तेज चलना, होंठ और जीभ का सूख जाना, कब्ज़, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, कमज़ोरी और थकान जैसी दिक्कतें शामिल हैं. डिहाइड्रेशन के चलते आपको इन परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए आप इन घरलू तरीकों (Home remedies) को अपना सकते हैं.
सौंफ का पानी
डिहाइड्रेशन की दिक्कत को दूर करने के लिए आप सौंफ की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप आधा चम्मच सौंफ को एक लीटर पानी में उबाल लें. अब इस पानी को ठंडा करके दिन में तीन से चार बार तक इसका सेवन करें. सौंफ की तासीर काफी ठंडी होती है और यह डिहाइड्रेशन के लिए ज़िम्मेदार बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें: व्हीट ग्रास जूस से दूर होगी सूजन, हाजमा होगा दुरुस्त, जान लें इसके अन्य फायदे
तुलसी पत्तों का रस
तुलसी डिहाइड्रेशन की दिक्कत को कम करने में आपकी मदद करेगी. इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर इसकी दो बूंदों को एक कप पानी में मिलाकर दिन में दो बार पियें. आप चाहें तो आप बाजार में मिलने वाले तुलसी सत्व को भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी में औषधीय गुण होते हैं ये डिहाइड्रेशन होने पर बॉडी टैम्परेचर को ठंडा बनाये रखने में मदद करते हैं.
गन्ने का जूस
गन्ने का जूस डिहाइड्रेशन की दिक्कत को दूर करने में काफी मदद करता है. ये पोषक तत्वों से भरपूर होता है और डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद करता है. इसके लिए आप एक कप गन्ने के रस में एक कप पानी मिलाकर दिन में दो बार इसका सेवन करें.
गिलोय का जूस
डिहाइड्रेशन की दिक्कत को दूर करने के लिए आप गिलोय के जूस का सहारा ले सकते हैं. ये पाचन से जुड़े इंफेक्शन को दूर करता है और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. इसके लिए आप गिलोय का रस दो चम्मच लेकर इसमें इतना ही पानी मिलाकर दिन में एक बार इसका सेवन करें.
ये भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में इन चीजों की डालें आदत, बीमारियों से रहेंगे दूर
गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल भी डिहाइड्रेशन की दिक्कत को दूर करने में काफी मदद करता है. इसके लिए आप एक कप पानी लेकर इसमें चौथाई कप गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां और कुछ गुलाब की पत्तियां डालकर उबाल लें. अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जूस भी मिला लें और दिन में दो बार इसका सेवन करें. इससे शरीर में होने वाली पानी की कमी काफी हद तक पूरी होती है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : July 11, 2021, 06:33 IST