मौसम बदलने के साथ ही कुछ लोगों का मूड बदलने लगता है, इसे सीजनल अफेक्टिंग डिसऑर्डर कहते हैं.(Image:shutterstock)
Diet plan for changing season: सर्दियों का मौसम आने वाला है. मौसम बदलने के साथ ही कुछ लोगों का मूड बदलने लगता है, इसे सीजनल अफेक्टिंग डिसऑर्डर (Seasonal affective disorder-SAD) कहते हैं. इस तरह की परेशानियों में व्यक्ति असहाय महसूस करने लगता है और किसी चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता है. इसके अलावा थकान और अंततः व्यक्ति अवसाद की ओर चला जाता है. हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक कुछ दवाइयां, टॉक थेरेपी, एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट से सीजनल अफेक्टिंग डिसॉर्डर को ठीक किया जा सकता है. मौसम बदलने के साथ ही इंसान की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनिटी भी कमजोर होने लगती है. इस मौसम में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है. हालांकि कोरोना काल में लोग अपनी इम्यूनिटी पर विशेष ध्यान रख रहे हैं, लेकिन मौसम में बदलाव को लेकर हमें पहले से सतर्क रहने की जरूरत है. यहां हम कुछ हेल्दी डाइट के बारे में बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः दही, छांछ और प्रोबायोटिक में अंतर जानते हैं आप, एक्सपर्ट से समझिए इनके फायदें
इसे भी पढ़ेंः इन घरेलू नुस्खों से दूर होगा जोड़ों का दर्द, आप भी इसे आजमाइए
बैरीज
ब्लूबेरी, रस्पबेरी और स्ट्रॉबेरी को मुख्य रूप से बैरीज कहा जाता है. भारत में जामुन इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है. अध्ययन में यह प्रमाणित हो चुका है कि बैरीज के सेवन से तनाव के कारण होने वाले अवसाद को कम किया जा सकता है. बैरीज एडरीनल ग्लैंड से कार्टिसोल हार्मोन को रिलीज करने में सहायक है. कार्टिसोल ब्रेन के हिप्पोकैंपस को सक्रिय करता है. हिप्पोकैंपस में ही याददाश्त स्टोर रहता है. कार्टिसोल के कारण भावनात्मक रूप से लोग मजबूत होते हैं.
फोलिक एसिड
रिसर्च में यह कहा गया है कि फोलिक एसिड ब्रेन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे मूड स्विंग नहीं होता. जब बॉडी में सेरोटोनिन (serotonin) बनने लगता है, तब यह मूड को प्रभावित करता है. फॉलिक एसिड सेरोटोनिन के स्तर को नियंत्रित करने में मददगार है. हरी पत्तीदार सब्जियां, ओट्समील, सूरजमूखी के बीज, संतरे, अनाज आदि में फॉलिक एसिड पाया जाता है.
लहसुन
कच्चे लहसुन का सेवन शरीर के काफी फायदेमंद है. सर्दी आते ही बुजुर्ग इसका सेवन बढ़ा देते हैं. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है. लहसुन में पर्याप्त मात्रा में एलिसिन, जिंक, सल्फर, सेलेनियम और विटामिन ए और ई पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|