New device for cervical cancer screening: महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टर स्पैकुलम (speculum) का इस्तेमाल करते हैं, जो काफी पैनफुल होता है. अब महिलाओं को इस दर्द से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर निम्मी रामानुजम (Nimmi Ramanujam) ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो बिना किसी दर्द के सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करने में सक्षम होगा. यह डिवाइस पोर्टेबल है जिसे हाथ से ही सैट किया जा सकेगा. इस डिवाइस से स्क्रीनिंग करने पर महिलाओं को सिर्फ एक बार टच का अहसास होगा. इस डिवाइस को पॉकेट कॉल्पोस्कोप (pocket colposcope) नाम दिया गया है. नोर्थ कैरोलिना में ड्यूक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर निम्मी रामानुजम और उनकी टीम ने बताया कि पॉकेट कॉल्पोस्कोप को लेपटॉप या मोबाइल फोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस की मदद से महिलाएं अपनी स्क्रीनिंग खुद भी कर सकती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि डिवाइस बेहद सस्ता होगा और इससे स्क्रीनिंग करने में भी बहुत कम खर्च आएगा.
इसे भी पढ़ेंः शुगर को कंट्रोल करने के लिए बनाएं जैतून के पत्तों का काढ़ा, इस तरह करें इस्तेमाल
सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौत को कम किया जा सकता है
रामानुजम ने ऑल इन वन डिवाइस बनाया है जो पॉकेट साइज वाला टैंपून की तरह है. इस डिवाइस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे बेहद आसानी से मरीजों के अंदर की तस्वीर को देखा जा सकता है. रामाननुजम की टीम ने 15 महिलाओं का इस डिवाइस से परीक्षण किया. 80 प्रतिशत मामलों में बहुत ही साफ तस्वीर सामने आई. रामानुजम ने बताया, सर्वाइकल कैंसर के कारण होने वाली मौत को हम पूरी तरह से शून्य पर ला सकते हैं क्योंकि हमारे पास वे सभी टूल्स मौजूद हैं जिनसे हम इसे देख सकते हैं और समय रहते इसका इलाज भी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि महिलाओं की अस्पतालों में सही तरीके से स्क्रीनिंग नहीं की जाती है या अगर स्क्रीनिंग की भी जाती है तो उसपर उचित इलाज नहीं किया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः आयरन सप्लीमेंट का बच्चों के विकास और मानसिक क्षमता में नहीं होता फायदा: रिसर्च
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cervical cancer, Health, Lifestyle