Benefits of Mango: आम (Mango) को फलों का राजा कहते हैं, क्योंकि इसे बच्चे से लेकर बड़ों तक बहुत चाव से खाना पसंद करते हैं. यह इसलिए भी पसंदीदा और हेल्दी फल होता है, क्योंकि यह सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद (Mango benefits) होता है. गर्मी का मौसम आते ही हर किसी को आम का इंतजार रहता है. हाल ही में न्यूट्रिएंट्स में प्रकाशित एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि जो बच्चे लगातार आम का सेवन करते हैं, उनमें इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाले विटामिंस ए, सी और बी6, फाइबर और पोटैशियम की मात्रा शरीर में भरपूर पाई गई. मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दो नए अध्ययनों में पाया गया है कि आम के नियमित सेवन से डाइट में सुधार हो सकता है. क्रोनिक डिजीज को बढ़ाने वाले प्रमुख जोखिम कारकों को मैनेज करने में मदद मिल सकती है. यह स्टडी न्यूट्रिएंट्स और न्यूट्रिशन, मेटाबॉलिज्म एंड कार्डियोवैस्कुलर डिजीजेज में प्रकाशित की गई है.
इस अध्ययन में आम का सेवन करने वालों में इसका सेवन ना करने वालों की तुलना में पोषक तत्वों के सेवन, आहार की गुणवत्ता और वजन से संबंधित स्वास्थ्य परिणामों में सकारात्मक परिणाम पाए गए. ‘न्यूट्रिएंट्स’ में प्रकाशित इस अध्ययन में यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एग्जामिनेशन सर्वे (NHANES) 2001-2018 डेटा का इस्तेमाल आम खाने वालों के आहार और पोषक तत्वों की तुलना उन लोगों से करने के लिए किया गया, जो आम का सेवन नहीं करते थे. अध्ययन से पता चला है कि जो बच्चे नियमित रूप से आम खाते हैं, उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले विटामिन ए, सी और बी6 के साथ-साथ फाइबर और पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है.
इसे भी पढ़ें: सावधान! ज़रा संभलकर खाएं आम, ऐसे खाया तो हो सकती हैं ये दिक्कतें
आम खाने के सेहत लाभ
इसे भी पढ़ें : आम खाने के तुरंत बाद न करें इन फूड्स का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health tips, Lifestyle