गरुड़ासन यानी ईगल पोज (Eagle pose) से मन को शांत होता है. (Image- Canva)
Morning yoga poses to boost energy: बहुत सारे लोगों को सुबह उठाना और उठ कर घर का या बाहर जा कर ऑफिस का काम करना पसंद नहीं होता है. बच्चों का भी सुबह उठ कर पढ़ाई करने या स्कूल जाने का मन नहीं होता. रात में भरपूर नींद लेने के बावजूद भी बहुत बार सुबह बॉडी में एनर्जी की कमी महसूस होने लगती है. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे काम का ज्यादा प्रेशर, निजी जिंदगी में उथल-पुथल, खराब लाइफस्टाइल और बदलता मौसम आदि. ऐसे में कुछ योगासनों के नियमित अभ्यास से ऊर्जावान महसूस किया जा सकता है.
बदलते मौसम में योग हमेशा रक्षा कवच की तरह काम करता है. यह न केवल आपको रिलैक्स करता है, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है, साथ ही ये उदासी को मिटा कर मूड को बदलने में सक्षम है. आपको बता दें कि हेल्थशॉट्स के मुताबिक शरीर को मजबूत बनाने और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए सुबह उठ कर सरल योगासनों का अभ्यास करना चाहिए.
सुबह उठ कर इन योगासनों का करें अभ्यास
यह भी पढ़ें- Yoga to control anxiety: इन 3 योगासनों का रोज करें अभ्यास, नहीं होगी एंग्जायटी
वीरभद्रासन (Virabhadrasana)- वीरभद्रासन एक योग मुद्रा है जिसे कंधों को मजबूत करने, शरीर में संतुलन और स्थिरता लाने के लिए किया जा सकता है. बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने के अलावा यह आसान शरीर को ऊर्जा (Energy) भी प्रदान करता है. जानकारी के मुताबिक इस योग मुद्रा को पूरे शरीर को सक्रिय करने के लिए किया जाता है. यह आसान आपको पूरे दिन एक्टिव रखने में कारगर साबित हो सकता है.
धनुरासन (Dhanurasana/Bow pose)
आपको बता दें कि धनुरासन पैरों और बांहों की मांसपेशियों को टोन करता है. महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करता है. साथ ही यह कब्ज से राहत दिलाने में भी फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें- अक्सर बढ़ जाता है बीपी? इन 3 योगासनों से करें कंट्रोल
गरुड़ासन (Garudasana/Eagle pose)
गरुड़ासन को ईगल पोज (Eagle pose) भी कहा जाता है. यह आसन मन को शांत करने में मदद करता है और शरीर के संतुलन में भी सुधार करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Benefits of yoga, Lifestyle, Yoga