प्याज़ खाने से शरीर की सूजन कम होती है-Image/ shutterstock
what is salmonella: पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में सैल्मोनेला (salmonella) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका के 37 राज्यों में सैल्मोनेला के कारण 650 लोग बीमार पड़े हैं. अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) ने इसके लिए प्याज को प्रमुख स्रोत माना है. वेबएमडी की खबर के मुताबिक सीडीएस ने कहा है कि मैक्सिको से मंगाई गई प्याज में सैल्मोनेला का स्रोत पाया गया है. लाल, सफेद और पीली प्याज में सैल्मोनेला मिले हैं. सीडीएस ने लोगों को सलाह दी है कि जिनके घर में लाल, पीली और सफेद प्याज हैं, वे इसे बाहर फेंक दें. सीडीएस ने पाया है कि जितने लोगों को सैल्मोनेला हुआ है, उनमें से 75 प्रतिशत ने कच्चे प्याज का सेवन किया था.
दूषित पानी या फूड के कारण सैल्मोनेला होता है
सैल्मोनेला इंफेक्शन या सैल्मोनेलोसिस (Salmonellosis ) एक सामान्य बैक्टीरियल बीमारी है, जिसके कारण फूड प्वॉजनिंग होती है. यह पाचन तंत्र पर हमला करता है जिसके कारण पेट से संबंधित परेशानियां पैदा होती है. सैल्मोनेला बैक्टीरिया आमतौर पर जानवरों और मनुष्य की आंत में पाए जाते हैं जो पाचन नली के माध्यम से शरीर के बाहर निकल जाते हैं. मनुष्य सैल्मोनेला से दूषित पानी या भोजन लेने के कारण इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है.
इसे भी पढ़ेंः Sehat Ki Baat: क्या है बकरी के दूध से डेंगू के इलाज का सच? जानें 5 डॉक्टर्स की राय
सैल्मोनेला बीमारी के कारण
इसे भी पढ़ेंः Painless Delivery: जानें क्या और कैसे होती है पेनलेस डिलीवरी
क्या है इसका इलाज
आमतौर पर कुछ दिनों बाद यह इंफेक्शन सही हो जाता है. कुछ मामलों में डॉक्टरों से दिखाने की जरूरत होती. डॉक्टर एंटीबायोटिक लेने की सलाह देते हैं. इस इंफेक्शन में डायरिया हो जाता है जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए पानी खूब पीना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|