home remedies for viral fever: मौसम बदलने के समय वायरल फीवर (Viral fever) होने की शिकायत लोगों को अकसर ही हो जाती है. लेकिन इस बार ये फीवर बाकी दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहा है. दरअसल जब मौसम (Season) बदलता है तब तापमान के उतार-चढ़ाव, खान-पान में गड़बड़ी या फिर शारीरिक कमजोरी की वजह से बॉडी का इम्यून सिस्टम (Immune system) कमज़ोर हो जाता है. जिसकी वजह से बॉडी किसी भी तरह के वायरस की चपेट में जल्दी आ जाती है. इसके चलते थकान, शरीर में दर्द, खांसी, जोड़ो में दर्द, सर्दी लगना, गले में दर्द, सिर दर्द, आंखों में लाली और जलन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. इन दिक्कतों को दूर करने के लिए आप 1mg द्वारा सुझाये गए इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पेट दर्द और पाचन ठीक करने के अलावा भी हींग के हैं कई फायदे
तुलसी
तुलसी के पत्ते वायरल फीवर से आराम दिलाने में काफी मदद करते हैं. इसके लिए आप 5-7 तुलसी के पत्ते और एक चम्मच लौंग पाउडर को एक लीटर पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. फिर इसको छान कर हर दो घंटे के अंतराल में आधा कप की मात्रा में इसका सेवन करें.
गिलोय
गिलोय भी बुखार और दर्द से राहत देने का काम बखूबी करती है. इसके लिए आप 4-6 मीटर लम्बी गिलोय को आधे लीटर पानी में उबाल लें. फिर इसको छानकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसका सेवन 3-4 बार में करें.
अदरक
वायरल फीवर में अदरक खाने से फीवर की वजह से होने वाला दर्द कम होता है. इसके लिए आप अदरक के पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में इसका सेवन कर सकते हैं.
मेथी का पानी
वायरल फीवर में मेथी का पानी पीने से फायदा होता है. इसके लिए आप थोड़े से मेथी दानों को एक ग्लास पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें. सुबह इस पानी को छानकर हर दो घंटे में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसको पीते रहें.
दालचीनी
दालचीनी भी वायरल बुखार में होने वाले गले के दर्द, जुकाम, खांसी जैसी दिक्कत से आराम देती है. इसके लिए आप एक कप पानी में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर और दो इलायची डाल कर पांच मिनट तक उबाल लें. फिर इसको छानकर दो-तीन बार में गर्म ही पियें.
ये भी पढ़ें: कई दिक्कतों को दूर रखने में अहम रोल निभाती है जावित्री, जानिए इसके फायदे
किशमिश
वायरल फीवर में किशमिश भी काफी राहत देती है. आप एक कप पानी में दो छोटी चम्मच किशकिश डालकर कुछ घंटों के लिए भिगो दें. जब ये फूल जाएं तो इसी पानी के साथ किशमिश को पीस लें. फिर इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर इसको दो बार में पी लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!
श्रीनगर हाइवे पर धंसी सुरंग के मलबे से चौथा शव मिला, बाकी जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी