विटामिन डी हमारे मूड को काफी हद तक प्रभावित करता है. Image Credit : shutterstock
Vitamin D Benefits: विटामिन डी शरीर को हेल्दी रखने और इम्यूनिटी को बूस्ट रखने के लिए बहुत ही जरूरी तत्व माना जाता है जिसका सबसे बड़ा श्रोत सूरज की रौशनी (Sunshine Vitamin) है. लेकिन कोरोना महामारी के दौर में लोग सूरज की पर्याप्त रौशनी से दूर हैं जिस वजह से शरीर में इस विटामिन की कमी होना स्वाभाविक है. दरअसल विटामिन डी (Vitamin D) एक वसा घुलनशील विटामिन है जिसे आपका शरीर हेल्दी (Healthy) रहने के लिए अवशोषित और संग्रहीत करता है. यह कई शारीरिक कार्यों को पूरा करने जैसे इम्युनिटी बूस्ट करने, दांतों, मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाने, मानसिक सेहत से लेकर हार्ट फेलियर, मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी हमें दूर रख सकता है. हेल्थलाइन के मुताबिक, जब हम सूरज की रौशनी के संपर्क में आते है तो शरीर खुद ही विटामिन डी बनाने लगता है. तो आइए जानते हैं कि यह हमारे फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए कितना जरूरी है.
कई बीमारियों को रखें दूर
विटामिन डी अगर शरीर में पर्याप्त संख्या में बन रहा हो तो हमारा शरीर खुद को कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचा सकता है. 2008 में किए गए एक शोध में पाया गया कि विटामिन डी दरअसल दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावना को भी कम करता है. इसके अलावा, 2010 के शोध में यह बात भी सामने आई कि इसके सेवन से सिजनल और कई तरह के फ्लू होने की संभावना को भी दूर रखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में हाइजीन का इस तरह रखें ख्याल, अस्पताल जाने की नहीं आएगी नौबत
डिप्रेशन को करे कंट्रोल
शोध में पाया गया है कि विटामिन डी हमारे मूड को काफी हद तक प्रभावित करता है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि जो लोग डिप्रेशन से जूझ रहे थे उन्हें जब सेप्लीमेंट विटामिन डी की गोलियां दी गई तो उनमें काफी सुधार आया और वे पहले से ज्यादा बेहतर महसूस करने लगे. एक अन्य शोध में यह भी पाया गया है कि जो लोग विटामिन डी की कमी से जूड रहे हैं उनमें तनाव, डर जैसी समस्या अधिक देखने को मिली है.
वजन को करे कम
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो विटामिन डी सेप्लीमेंट का सेवन करें. पाया गया है कि जो लोग रोजाना कैल्शियम और विटामिन डी दवाओं का सेवन कर रहे हैं उन्हें वजन कम करने में आसानी हो रही है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health benefit, Lifestyle, Mental health
दुनिया के किन देशों में सबसे ज्यादा ब्याज? इस देश में 1 साल में पैसा होता है 3 गुना, फिर भी खुश नहीं हैं लोग
'मेरी बेटी को पीटता था समर सिंह, नहीं दिए काम के पैसे, उसी ने मारा', आकांक्षा दुबे की मां का आरोप
मायावी लड़की के इंस्टाग्राम पर 28 लाख फॉलोअर! करती है बड़े ब्रांड्स का प्रोमोशन, सच पर भरोसा करना मुश्किल