होम /न्यूज /जीवन शैली /Painful urination: पेशाब में दर्द हमेशा प्रोस्टेट कैंसर के कारण नहीं, इंफेक्शन के हैं लक्षण, जानें कब जाएं डॉक्टर के पास

Painful urination: पेशाब में दर्द हमेशा प्रोस्टेट कैंसर के कारण नहीं, इंफेक्शन के हैं लक्षण, जानें कब जाएं डॉक्टर के पास

अधिकांश मामलों में प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो जाता है जिसकी वजह से पेशाब करते समय दर्द होता है. Image-Shutterstock

अधिकांश मामलों में प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो जाता है जिसकी वजह से पेशाब करते समय दर्द होता है. Image-Shutterstock

Infection during urination: पेशाब के समय में दर्द होना या जलन होना हमेशा प्रोस्टेट कैंसर का कारण नहीं होता. पेशाब में द ...अधिक पढ़ें

    हाइलाइट्स

    प्रोस्टेटिस या प्रोस्टेट में इंफेक्शन के कई कारण हो सकते हैं.
    इन सबका कारण एक कॉमन बैक्टीरिया का स्ट्रेन है

    Painful urination in male: पेशाब करते समय दर्द या जलन को हमेशा प्रोस्टेट कैंसर से जोड़ कर देखा जाता है लेकिन अधिकांश मामलों में यह प्रोस्टेट कैंसर नहीं बल्कि प्रोस्टेट में इंफेक्शन से संबंधित होता है. प्रोस्टेट ग्लैंड पुरुषों में पेशाब की थैली के नीचे और पेशाब की नली के उपर अखरोट के आकार की एक ग्रंथि है जिसका कई महत्वपूर्ण काम है. यह शुक्राणुओं को आगे बढ़ाने के लिए तरल पदार्थ रिलीज करता है और पेशाब के बहाव को नियंत्रित करता है. जब प्रोस्टेट में इंफेक्शन लग जाता है तो इसमें सूजन होने लगती है जिसके कारण पेशाब करते समय बहुत ज्यादा दर्द और जलन होती है. इससे लोग मान लेते हैं कि यह प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण है. लेकिन अधिकांश मामलों में प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो जाता है जिसकी वजह से पेशाब करते समय दर्द होता है. इसे प्रोस्टेटिस (Prostatitis) कहते हैं.

    इसे भी पढ़ें-Diabetes: डायबिटीज के मरीज हैं तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, कंट्रोल से बाहर हो जाएगा ब्लड शुगर

    प्रोस्टेटिस के कारण
    प्रोस्टेटिस या प्रोस्टेट में इंफेक्शन के कई कारण हो सकते हैं. मायो क्लिनिक  के मुताबिक चार तरह के प्रोस्टेटिस होते हैं. एक्यूट बैक्टीरियल प्रोस्टेटिस, क्रोनिक बैक्टीरियल प्रोस्टेटिस, क्रोनिक प्रोस्टेटिस और एसिंम्पटेमेटिक इंफ्लामेशन प्रोस्टेटिस. इन सबका कारण एक कॉमन बैक्टीरिया का स्ट्रेन है. ये बैक्टीरिया किसी भी प्रजनन अंगों के माध्यम से घुस जाते हैं और इंफेक्शन फैलाते हैं. क्रोनिक प्रोस्टेटिस के लिए इंफेक्शन सहित नर्वस सिस्टम डिसफंक्शन, इम्यून सिस्टम डिसफंक्शन, तनाव, हार्मोन आदि भी जिम्मेदार हो सकते हैं.

    पेशाब में इंफेक्शन के लक्षण-Symptoms of infection in prostate

    • पेशाब के समय जलन या दर्द.
    • पेशाब करने में दिक्कत, पेशाब करने में हिचकिचाहट.
    • बार बार पेशाब लगना, खासकर रात में.
    • बहुत जोर से पेशाब लगना.
    • पेशाब का धुंधला रंग.
    • पेशाब से खून आना.
    • पेट में दर्द होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द.
    • प्राइवेट पार्ट के नीचे दर्द होना.
    • प्रजनन अंगों में असहजता महसूस होना.
    • इजेकुलेशन के समय दर्द होना.
    • बुखार, बहुत ज्यादा ठंड लगना, मसल्स में पेन होना, फ्लू जैसे लक्षण आदि.

    डॉक्टर के पास कब जाएं
    उपरोक्त लक्षण एक साथ दिखें तो डॉक्टर के पास जाना जरूरी है लेकिन अगर पेशाब पर नियंत्रण न रहे तो तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए. खासकर तब जब बुखार के साथ पेशाब करने में दर्द हो या पेशाब से खून आने लगे. प्रजनन अंगों के आसपास दर्द के असहजता महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

    Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें