छोटी-छोटी परेशानी हार्ट अटैक का संकेत हो सकती है. Image: Shutterstock
Silent heart attack symptoms: हाल के दिनों में कई सेलीब्रेटियों की मौत अचानक हार्ट अटैक के कारण हुई है. इससे देश के लोगों में चिंता हो गई है क्योंकि यह कम उम्र के लोगों में भी होने लगा है. जैसा कि नाम से यह पता चल जाता है कि साइलेंट हार्ट अटैक में पहले से बहुत कुछ पता नहीं चलता. इससे पहले ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जो बहुत मामूली होते हैं और इनसे कोई खास नुकसान नहीं होता लेकिन इन लक्षणों में भविष्य में होने वाले हार्ट अटैक का संकेत छुपा हो सकता है. इसलिए बिना नुकसान पहुंचाने वाले इन लक्षणों के बारे में जानना जरूरी है. इन छोटे-छोटे संकेतों पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह लगातार बढ़ता जाएगा और एक दिन हार्ट अटैक के रूप में सामने आएगा.
हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा तब आता है, जब हार्ट में खून को फ्लो कम हो जाता या रूक जाता है. ऐसा तब होता है जब कोरोनरी धमनियों में वसा और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लगती है और वे धमनियों में खून को जाने से रोकते हैं. हार्ट अटैक मौत का एक गंभीर कारण भी बन सकता है. अगर आपको हार्ट अटैक का कोई सामान्य लक्षण भी महसूस हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. इसलिए इन खतरनाक संकेतों को समझकर ही साइलेंट हार्ट अटैक से बचा जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि साइलेंट हार्ट अटैक के क्या लक्षण हैं-
इसे भी पढ़ें- मानसून में खुजली क्यों परेशान करती है, जानिए कारण और आसान इलाज
साइलेंट हार्ट अटैक के पूर्व संकेत
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार