कई बार लोगों को लाइट सेंसिटिविटी की वजह से धूप में आने से छींक आने लगती है. (Image: Canva)
Surprising Sneezing Facts: छींक हम सभी को आती है. यह शरीर की एक नेचुरल प्रक्रिया है जो ब्रेन को बताती है कि हमारे नाक के भीतर कोई बाहरी चीज प्रवेश कर रही है. दरअसल, हमारे शरीर में कुछ स्नीज सेंटर होते हैं जो उन मांसपेशियों को संदेश भेजने का काम करता है जो छींक को पैदा करते हैं.
इनमें से कुछ मांसपेशियां सीने में होती हैं, कुछ वोकल कॉड में, कुछ गले में और कुछ पेट में. ये सभी एक साथ एक्टिव होती हैं और नाक में प्रवेश करने वाली उन बाहरी चीज को बाहर फेंकने का काम करती हैं.
वेबएमडी के हवाले से अस्थमा स्पेशलिस्ट एमडी डॉ. नील काओ का कहना है कि छींक आने के लिए सभी के नर्व सिस्टम एक तरह ही काम करते हैं लेकिन उनका रास्ता अलग-अलग होते हुए ब्रेन तक पहुंचता है. यही वजह है कि अलग-अलग लोगों को अलग अलग वजह से भी छींक आती है. मसलन, किसी को धूप में जाते ही छींक आती है तो किसी को आईब्रो प्लक करते हुए.
इसे भी पढ़ें: बिना दवाओं के भी ठीक हो सकती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, डेली रूटीन में करने पड़ें ये काम
छींक प्रतिरक्षा प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह हमें स्वस्थ रहने में मदद करती है. अगर नाक में किसी तरह का बैक्टीरिया और वायरस पहुंचता है तो नाक को साफ करने के लिए छींक आती है.
जब कोई बाहरी चीज नाक में प्रवेश करती है तो ब्रेन के निचले हिस्से में हलचल होती है. यहां से तेजी से गले, आंखों और मुंह को कसकर बंद करने के लिए मैसेज भेजे जाते हैं. इसके बाद, छाती की मांसपेशियां तेजी से सिकुड़ती हैं और फिर गले की मांसपेशियां रिलैक्स हो जाती हैं. नतीजतन, हवा- सलाइवा और बलगम के साथ मुंह और नाक से बाहर तेजी से निकलती है. इस तरह छींक के साथ बाहरी चीजें बाहर आ जाती हैं.
छींक लगभग 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करती है. जबकि एक छींक हवा में 100,000 कीटाणु स्प्रेड कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए खाएं ये 5 विंटर फ्रूट्स, सर्दी-जुकाम, बुखार से नहीं होंगे परेशान
कई बार लोगों को लाइट सेंसिटिविटी की वजह से धूप में आने से छींक आने लगती है. जबकि कई लोगों को वर्कआउट के दौरान हाइपर वेंटिलेशन की वजह से मुंह और नाक के ड्राई होने के कारण छींक आती है. चेहरे के बालों को प्लक करने से या कई अन्य कारणों से भी छींक आने लगती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर
किसी को मिली फिल्म, तो किसी को वेब सीरीज, कोई करेगा टीवी शो, 'बिग बॉस 16' के इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत