शकरकंद रिप्रोडक्टिव सिस्टम को भी मजबूत करने का काम करता है.
Sweet potato for beauty and brain: शकरकंद सभी तरह के पौष्टिक तत्वों से भरा संपूर्ण आहार है. इसलिए शकरकंद को सुपरफूड कहा जाता है. शकरकंद में कई तरह के विटामिन, मिनिरल्स और माइक्रो न्यूट्रेंट्स होते हैं जो हमारे शरीर को हर तरह से फायदे पहुंचाते हैं. एक छोटा शकरकंद से 112 कैलोरी ऊर्जा मिल सकती है. इसलिए शकरकंद को इंस्टेंट एनर्जी बूस्टर कहा जाता है. शकरकंद बीटा कैरोटिन का बेहतरीन स्रोत है. यही कारण है शकरकंद स्किन और बालों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है. वहीं शकरकंद के सेवन से ब्रेन फंक्शन सही रहता है और हार्ट डिजीज, किडनी डिजीज आदि का जोखिम भी कम हो जाता है.
शकरकंद को ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स या डिनर हर तरह से इस्तेमाल किया जाता है. हम सब जानते हैं कि शकरकंद में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं लेकिन इसकी पौष्टिकता को और अधिक बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स की जरूरत होती है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर न्यूट्रिशनिस्ट मोहिता मेसकेरेहास (Mohita Mascarenhas) ने शकरकंद के फायदे बताते हुए इसे और अधिक पौष्टिक बनाने के गुर बताए हैं.
View this post on Instagram
शकरकंद के फायदे
न्यूट्रिशनिस्ट मोहिता ने बताए पौष्टिकता बढ़ाने के सुझाव
इंस्टाग्राम वीडियो में न्यूट्रिशनिस्ट मोहिता मासकेरेनहास ने बताया है कि शकरकंद में कुछ चीजों को मिलाकर इसकी पौष्टिकता को कई गुणा बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा, “शकरकंद को बनाते समय इसमें अगर थोड़ा सा नारियल तेल या ऑलिव तेल या घी या बटर मिला दें तो इसमें बीटा कैरोटिन को अवशोषित करने की क्षमता बढ़ जाती है जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता को और बढ़ा देता है. इससे ब्रेन फंक्शन, इम्यूनिटी, आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार है. वहीं स्किन और बालों की सेहत को भी दुरुस्त करता है. ” इसका मतलब यह हुआ है कि जब हम शकरकंद में कुछ तेल को मिला देते हैं तो इससे पौष्टिक तत्वों को शरीर में जाने की संभावना बढ़ जाती है.
इस तरह स्किन के लिए है फायदेमंद
न्यूट्रिशनिस्ट मोहिता इंस्टाग्राम पर लिखती हैं कि शकरकंद रिप्रोडक्टिव सिस्टम को भी मजबूत करने का काम करता है. इसके साथ ही यह किडनी और हार्ट को तंदुरुस्त रखता है. डर्मेटोलॉजिस्ट स्किन की ग्लो, फाइन लाइन और रिंकल के रेटिनोल या रेटिनॉएड लिखते हैं. यह शकरकंद में मौजूद होता है. इसके साथ ही इसमें विटानि ए भी होता है जो स्किन के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होता है. शकरकंद में डायट्री फाइबर प्रचूर मात्रा में होता है जो डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करता है.
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में आपकी 5 गलतियां खून में बढ़ाता है गंदा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक का भी खतरा, यह है कंट्रोल का तरीका
इसे भी पढ़ें- झट से बाहर आएगा शरीर का गंदा फैट, हार्वर्ड की रिसर्च ने बताए 5 उपाय, हार्ट की बीमारी की भी हो जाएगी छुट्टी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle