डायबिटीज में कई बदलाव महसूस किए जा सकते हैं, image-canva
Other Symptoms Of Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षण शुरुआत में दिखाई नहीं देते. इसके लक्षणों को विकसित होने में हफ्तों से लेकर वर्षों तक का समय लग सकता है. खासकर टाइप-2 डायबिटीज में सामान्य से लक्षण महसूस होते हैं जिसे अधिकतर लोग नजरअंदाज करते हैं. अधिक प्यास और यूरिन के अलावा कई बार असामान्य से लक्षण जैसे मसूड़ों की समस्या और सुनने में बदलाव आ सकता है. ये लक्षण हालांकि कम लोगों को ही महसूस होते हैं लेकिन इसका सही और समय पर ट्रीटमेंट करवाना बेहद जरूरी होता है. डायबिटीज के ये असामान्य लक्षण किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं. चलिए जानते हैं डायबिटीज के अन्य संकेतों के बारे में.
पीरियोडोंटाइटिस
पीरियोडोंटाइटिस मसूड़ों से संबंधित गंभीर बीमारी है. हेल्थ डॉट कॉम के अनुसार इस समस्या में दांत ढीले हो सकते हैं या गिर सकते हैं. सामान्य लोगों की तुलना में ये समस्या डायबिटिक पेशेंट को आसानी से हो सकती है. पीरियोडोंटाइटिस हाई ए1सी स्तरों से जुड़ा हुआ है जो पिछले तीन महीनों की औसत ब्लड शुगर संख्या बताता है.
स्किन में परिवर्तन
स्किन में होने वाले परिवर्तन भी डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं. कई बार गर्दन, कोहनी,पैर, बगल और कमर पर गहरे रंग का मोटा पैच हो जाता है जिसे मेडिकल टर्म में एसेंथोसिस नाइग्रिकन्स कहा जाता है. ये शरीर में इंसुलिन के स्तर में वृद्धि के कारण हो सकता है. ये लक्षण प्री-डायबिटीज का संकेत हो सकता है.
लगातार इंफेक्शन
डायबिटिक लोगों को संक्रमण विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है. इसमें बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसे नाखूनों के आसपास या पोर्स के साथ फोड़े और स्टाई शामिल हैं. डायबिटीज होने पर फंगल इंफेक्शन भी अधिक होता है. ये इंफेक्शन स्किन पर खुजली, दाद, योनी संक्रमण और एथलीट फुट के रूप में उभर सकता है.
ये भी पढ़ें: जानिए ब्लाइंड पिंपल की समस्या क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है
सुनने में परेशानी
डायबिटिक लोगों को हियरिंग लॉस की समस्या हो सकती है. शरीर में ब्लड शुगर लेवल के बढ़ जाने पर सुनने की शक्ति पर प्रभाव पड़ सकता है. हाई शुगर लेवल ही नहीं बल्कि लो शुगर लेवल भी हियरिंग प्रॉब्लम को बढ़ा सकता है.
डायबिटीज होने पर शरीर में कई बदलाव महसूस किए जा सकते हैं. समय रहते यदि इन लक्षणों को पहचान लिया जाए तो प्रॉपर ट्रीटमेंट कराया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर
Celeb Education: इंग्लैंड से पढ़ाई, बिजनेस की डिग्री, नेता संग डिनर डेट के बाद चर्चा में एक्ट्रेस
बॉलीवुड के सुपर स्टार करते मोलभाव, फिल्म फीस के तौर पर लेते करोड़ों, मांगते हैं मुनाफे में भी हिस्सा