थायराइड आई की समस्या आंखों पर प्रभाव डालती है, (image-canva)
Symptoms Of Thyroid Eye: थायराइड आई डिजीज एक प्रकार की आंखों से संबंधित समस्या है जो मांसपेशियों, फैटी टिशू और कनेक्टिव टिशू के सूजन और डैमेज कर कारण बनता है. थायराइड आई डिजीज यानी टीईडी का संबंध ग्रेब्स रोग से होता है जो एक ऑटोइम्यून स्थिति है. जिसका प्रभाव स्किन और आंखों पर पड़ सकता है. सामान्यतौर पर ये समस्या दो फेज में होती है, एक्टिव फेज जो महीनों तक परेशान कर सकता है वहीं दूसरा इंफ्लेमेटरी फेस यानी जब तक सूजन है तब तक ये समस्या आंखों में रह सकती है. ग्रेव्स रोग आगे चलकर हायपरथायरायडिज्म का कारण बन सकता है.
जिन लोगों को थायराइड आई की समस्या होती है उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि समय रहते इसके लक्षणों को पहचान लिया जाए तो इसका प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में.
थायराइड आई कैसे करता है प्रभावित
थायराइड आई की समस्या पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को अधिक होती है. क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार जब थायराइड की समस्या गंभीर रूप ले लेती है तो आंखों से संबंधित परेशानी बढ़ सकती है. शरीर का इम्यून सिस्टम आंख के आसपास की मसल्स और टिशू पर हमला करने लगते हैं जिसके कारण थायराइड हार्मोन जरूरत से ज्यादा या कम मात्रा में बनने लगते हैं. जो आंखों पर प्रभाव डाल सकते हैं.
थायराइड आई के लक्षण
– ड्राई आईज
– आंखों में चुभन
– आंखें लाल होना
– आंखों में सूजन
– डबल दिखाई देना
– आंखों को बंद करने में परेशानी
– कम दिखाई देना
– आंखों को हिलाने में दर्द
ये भी पढ़ें: बालों के गिरने-झड़ने से परेशान हैं तो यूज करें ये पांच हेयर ऑयल
थायराइड आई के लिए अपनाएं ये टिप्स
– लाइफस्टाइल में करें सुधार
– स्मोकिंग को करें अवॉइड
– आंखों पर ठंडी सिकाई कर सकते हैं
– धूप में सनग्लासेस पहनें
– सिर को नीचे की ओर न झुकाएं
– सोते समय पलकों को टेप से बंद कर सकते हैं
– डबल विजन को कम करने के लिए प्रिज्म चश्मा पहनें
– नियमित थायराइड टेस्ट कराएं
– हार्मोन के स्तर को बनाए रखें
थायराइड की समस्या इनदिनों आम है लेकिन इसका सही ट्रीटमेंट न करने पर ये समस्या आंखों को प्रभावित कर सकती है. आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|