तुलसी की चाय हाई शुगर लेवल को कंट्रोल करती है. (Image- Canva)
Tulsi Tea Benefits-हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिसमें आर्टरी वॉल्स के विपरीत ब्लड का प्रेशर बहुत अधिक होता है. अगर ब्लड प्रेशर लगातार 130/100 mmHG से अधिक है तो हाई ब्लड प्रेशर या हाइपर टेंशन होने का खतरा हो सकता हैं. अगर इसको हल्के में छोड़ दिया जाता है तो हाई ब्लड प्रेशर दिल की बीमारी और यहां तक कि दिल में ब्लड की कमी का कारण बन सकता है. हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को अपने खाने में बदलाव करने की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है. ज्यादा नमक वाले खाने और रिफाइंड तेल में पकाया गया खाना हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए अच्छा नहीं होता.
कुछ जड़ी-बूटियों का प्रयोग ब्लड प्रेशर के स्तर को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं. तुलसी ऐसी ही एक जड़ी-बूटी है. आइए जानते हैं तुलसी की चाय कैसे बना सकते हैं और किस तरह यह ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकती है.
यह बात बिल्कुल सच है कि तुलसी भारत के लिए सांस्कृतिक रूप और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी है. आयुर्वेद के अनुसार कई साल पहले से ही तुलसी में मौजूद गुणों के कारण अलग-अलग प्रकार की बीमारियों के इलाज में इसका प्रयोग किया जाता रहा है. कई देशों में भी धीरे-धीरे इस जड़ी-बूटी का प्रयोग होता आ रहा है. एक रिसर्च के अनुसार तुलसी की चाय का प्रयोग हाइपरटेंशन को कम करने के लिए किया जा सकता है. आपको बता दें कि डेली 1 से 2 कप तुलसी की चाय के सेवन से हाइपरटेंशन को कम किया सकता है. आइए जानते हैं तुलसी में कौन-कौन से तत्व होते हैं और उनसे क्या फायदे मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में कूल और हेल्दी रहने के लिए लें सब्जा या तुलसी के बीज, जानिए फायदे
यह चाय स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. यह चाय केवल हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काफी सहायक है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी सहायक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health benefit, Health News, Lifestyle