अस्थमा के लक्षण बचपन से ही नजर आने लगते हैं.
Types of Asthma: फेफड़े के वायु मार्ग में सूजन आने की वजह से अस्थमा की समस्या होती है. अस्थमा का अटैक आने पर मरीज की सांस फूलने लगती है और वह घबराने लगता है. सामान्यतौर पर अस्थमा किसी को तभी होता है जब परिवार में इसका इतिहास रहा हो. वायु प्रदूषण, एलर्जी की समस्या, तंबाकू का धुंआ, रासायनिक पदार्थ आदि अस्थमा को ट्रिगर करते हैं.
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार अस्थमा के कई प्रकार होते हैं. अस्थमा एक आजीवन चलने वाली बीमारी के तौर पर भी जानी जाती है जिसे अक्सर लोग दवा और इनहेलर के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है. अस्थमा के लक्षण बचपन से ही नजर आने लगते हैं और उम्र बढ़ने के साथ साथ यह बढ़ जाते हैं. बचपन और वयस्क दोनों में ज्यादातर लक्षण समान दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं अस्था के सभी प्रकार के बारे में…
एलर्जी अस्थमा (Allergic asthma): एलर्जी का अस्थमा, अस्थमा का सबसे आम प्रकार है. एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में करीब 60 प्रतिशत लोग एलर्जी अस्थमा से पीड़ित हैं. एलर्जी अस्थमा से पीड़ित लगभग 8 से 10 लोगों में एक और एलर्जी जैसे कि एक्जिमा, एलर्जिक राइनाइटिस या फूड एलर्जी के होने की भी संभावना अधिक होती है.
अस्थमा रोगी और बच्चों के लिए हानिकारक है पटाखों का धुंआ, इन पॉइंट्स में जानें बचाव के तरीके
कुछ पर्यावरणीय कारण एलर्जी अस्थमा को ट्रिगर करते हैं. जैसे, डेरी प्रोडक्ट, पालतू जानवरों की रूसी, वायु प्रदूषण, हवा से जलन पैदा होना आदि.
गैर एलर्जी अस्थमा (Nonallergic Asthma): गैर एलर्जी अस्थमा को ट्रिगर करने के लिए एलर्जेन की आवश्यकता नहीं होती. गैर एलर्जी अस्थमा के मामले बेहद कम पाए जाते हैं. अस्थमा के कुल मामलों में इनकी संख्या 10 से 33 प्रतिशत होही होगी. गैर एलर्जी अस्थमा ज्यादातर वयस्क लोगों में होती है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि गैर-एलर्जी अस्थमा आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारकों के कारण विकसित होती है.
Asthma Flare-UP: क्या है अस्थमा फ्लेयर-अप? जानें इसके नुकसान और कंट्रोल करने के उपाय
मौसमी अस्थमा (Seasonal Asthma): अस्थमा का एक ऐसा प्रकार जो कि मौसम बदलने से ट्रिगर होता है. कुछ विशेष समय में इसके लक्षण बढ़ जाते हैं. अधिक ठंड या गर्म होने पर, बादल गरजने पर या फिर तापमान में अचानक परिवर्तन होने पर मौसमी अस्थमा के लक्षण दिखाई देते हैं. कई मायनों में, मौसमी अस्थमा एलर्जी अस्थमा के समान है.
व्यावसायिक अस्थमा (Occupational asthma): व्यावसायिक अस्थमा से पीड़ित लोगों को लग सकता है कि जब वे कुछ विशेष काम करते हैं तो उनमें अस्थमा के लक्षण और बदतर हो जाते हैं या फिर लक्षणों में सुधार होता है. अमेरिका में 15% तक अस्थमा के मामले पेंट रसायनों, एरोसोल, कीटनाशकों, या अन्य हानिकारक पदार्थों के नौकरी से संबंधित वालों के हैं.
व्यायाम प्रेरित अस्थमा (Exercise-induced asthma): व्यायाम-प्रेरित अस्थमा तब होता है जब व्यायाम के दौरान या उसके तुरंत बाद या अस्थमा के जोरदार लक्षण दिखाई दें. यह व्यायाम के लगभग 5-20 मिनट बाद हो सकता है. हालांकि यहां एक बात ध्यान रखना जरूरी है कि अगर व्यायाम के बाद आपको लंबी सांस की समस्या होती है तो यह एक आम बात है इसे अस्थमा का लक्षण नहीं माना जा सकता.
.
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!