होम /न्यूज /जीवन शैली /Purple Day of Epilepsy: मिर्गी के दौरे में इन 4 संकेतों को न करें नजरअंदाज, डॉक्टर के पास जाना ही सही उपचार

Purple Day of Epilepsy: मिर्गी के दौरे में इन 4 संकेतों को न करें नजरअंदाज, डॉक्टर के पास जाना ही सही उपचार

मिर्गी में दिमाग असामान्य हो जाता है जिसके कारण तुरंत दौरा पड़ जाता है.

मिर्गी में दिमाग असामान्य हो जाता है जिसके कारण तुरंत दौरा पड़ जाता है.

Purple Day Special: मिर्गी दिमाग का न्यूरोलॉजिकल डिसोर्डर है जिसमें दिमाग का तंत्रिका तंत्र असमान्य हो जाता है जिसके का ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मिर्गी का दौरा पड़ने पर झाड़ फूंक से मामला बिगड़ सकता है. इसलिए डॉक्टर के पास जाना ही बुद्धिमानी है.
मिर्गी से पीड़ित व्यक्ति को अचानक कभी-कभी दिमाग में इलेक्ट्रिकल गतिविधियां नियंत्रण से बाहर हो जाती है

Early Sign and Symptoms of Epilepsy: इपीलेप्सी या मिर्गी एक ऐसी बीमारी है जो दिमाग के मुख्य तंत्रिका तंत्र यानी सेंट्रल नर्वस सिस्टम से संबंधित है. हमारे समाज में कुछ लोग इसे कलंक मानते हैं और आज भी इस बीमारी को झाड़ फूंक से सही करने की कोशिश करते हैं लेकिन झाड़ फूंक से मामला बिगड़ सकता है. इसलिए मिर्गी के दौरे की स्थिति में डॉक्टर के पास जाना ही बुद्धिमानी है. मिर्गी भी अन्य बीमारियों की तरह शरीर की एक कमजोरी है. मिर्गी में दिमाग असामान्य हो जाता है जिसके कारण तुरंत दौरा पड़ जाता है. इसे इस तरह समझिए कि मिर्गी से पीड़ित व्यक्ति को अचानक कभी-कभी दिमाग में इलेक्ट्रिकल गतिविधियां नियंत्रण से बाहर हो जाती है और मरीज असामान्य व्यवहार करने लगता है. इस स्थिति में मिर्गी के मरीज कभी-कभी अपना सुध-बुध भी खो देता है. इसके लिए अन्य कोई कारण जिम्मेदार नहीं होते.

मायो क्लिनिक के मुताबिक मिर्गी का दौरा किसी भी उम्र में किसी को भी पड़ सकता है. मरीज में ब्रेन की गतिविधियों के हिसाब से अलग-अलग लक्षण दिख सकते हैं. दौरा पड़ने के दौरान कुछ मरीज कुछ सेकेंड तक ही एक टक निहारते दिखेंगे या असामान्य व्यवहार करते हैं जबकि कुछ मरीजों को बहुत देर तक दौरा पड़ता है जिसके कारण वे बार-बार अपने हाथ-पैरों को बहुत ताकत के साथ मरोड़ने लगते हैं. अगर कभी एक बार इस तरह का दौरा पड़ जाए तो इसका यह मतलब नहीं है कि उसे मिर्गी ही है. यह दौरा 24 घंटे में कम से कम दो बार पड़े तो समझ जाना चाहिए कि यह मिर्गी ही है.

मिर्गी के लक्षण

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें