होम /न्यूज /जीवन शैली /ड्राइविंग, भाषा या नई तकनीक सीखने की कौन सी उम्र है बेस्‍ट, क्‍या 30 पार होती है परेशानी? एम्‍स के डॉक्‍टर ने दिया जवाब

ड्राइविंग, भाषा या नई तकनीक सीखने की कौन सी उम्र है बेस्‍ट, क्‍या 30 पार होती है परेशानी? एम्‍स के डॉक्‍टर ने दिया जवाब

Ideal age for Learning: सीखने की सही उम्र क्‍या है? बता रहे हैं एम्‍स के साइकोलॉजिस्‍ट प्रो. नंद कुमार.

Ideal age for Learning: सीखने की सही उम्र क्‍या है? बता रहे हैं एम्‍स के साइकोलॉजिस्‍ट प्रो. नंद कुमार.

Best Age for Leaning Driving- New Languages: दिल्‍ली एम्‍स (AIIMS) के साइकोलॉजिस्‍ट डॉ. नंद कुमार कहते हैं कि ब्रेन में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सीखा किसी भी उम्र में जा सकता है लेकिन एक उम्र तक ब्रेन सबसे ज्‍यादा सक्रिय होता है.
एम्‍स के साइकोलॉजिस्‍ट कहते हैं कि इमोशंस जुड़े हों तो किसी भी उम्र में सीखना आसान है.

Learning Age: ‘सीखने की कोई उम्र नहीं होती’ (It is Never too late to Learn), ऐसा सिर्फ कहा ही नहीं जाता बल्कि उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर नई-नई चीजें सीखकर लोगों ने इसे साबित भी कर दिया है. फिर चाहे ड्राइविंग (Driving) हो, नई भाषा हो, खेल, कोई स्किल (Skill) या नई तकनीक (Technique) ही क्‍यों न हो लेकिन इसके बावजूद देखा गया है कि 25-30 साल की उम्र के बाद लोग कुछ भी नया सीखने के नाम से घबराने लगते हैं. महिलाएं हों या पुरुष इस बात से डरे रहते हैं कि वे सीख पाएंगे या नहीं. कई बार लोग भूल जाने या लंबे समय तक सीखी गई तकनीक या स्किल को याद न रख पाने की भी शिकायत करते हैं, जबकि बचपन में सीखा गया हुनर या किए गए काम उन्‍हें पूरी तरह याद रहते हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कुछ भी नया सीखने की सबसे सही उम्र क्‍या है? क्‍या वास्‍तव में 30 की उम्र के बाद नई चीजें सीखने में परेशानी होना शुरू हो जाती है?

दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी में प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार News18Hindi से बातचीत में बताते हैं कि ब्रेन (Brain) शरीर का एक आश्‍चर्यजनक हिस्‍सा है. इसके अंदर कुछ भी सीखने की जबरदस्‍त क्षमता होती है. बचपन में शरीर के साथ-साथ ब्रेन भी बढ़ रहा होता है वहीं टीनएज (Teen Age) और उसके बाद तक भी इसका विकास तेजी से होता है. ऐसे में इस अवधि में जो भी नई चीजें सीखी जाती हैं वे सभी ब्रेन में स्थिर हो जाती हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये चीजें मस्तिष्‍क की आदत में आ जाती हैं फिर चाहे वह पढ़ाई-लिखाई हो, भाषा (Language) हो, कोई खेल, एक्टिविटी या कोई तकनीक हो. यही वजह है कि शुरुआती उम्र में सीखी गई चीजें आसानी से नहीं भूलतीं और लंबे समय तक याद रहती हैं. मान लीजिए ड्राइविंग सीखने (Driving Learning) के बाद आपने 2 साल गाड़ी नहीं भी चलाई है, ब्रेन की क्षमता है कि फिर भी आपको वह याद रहेगी.

ये भी पढ़ें- आप भी पीते हैं दिन में कई बार कॉफी? जल्‍दी आ सकता है बुढ़ापा, डायबिटीज के साथ दिल-दिमाग पर भी बुरा असर

सीखने की कौन सी उम्र है बेस्‍ट (Best leaning Age)

learning, Learning age, Brain, memory, best age to learn, ideal age to learn driving, language, technique, skill

Learning Best Age: दिल्‍ली एम्‍स के साइकोलॉजिस्‍ट कहते हैं कि ब्रेन की कोशिकाएं सबसे ज्‍यादा मात्रा में सक्रिय 20-22 साल की उम्र तक रहती हैं, इस दौरान सीखी गई चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं.

आप कितना जल्‍दी किसी चीज को सीख पाएंगे, ये निर्भर करता है कि उस वक्‍त कितनी बड़ी संख्‍या में आपके ब्रेन सेल्‍स एक्टिव रहते हैं? डॉ. नंद कुमार कहते हैं कि आमतौर पर मनुष्‍यों के ब्रेन सेल्‍स 20-22 साल की उम्र तक सबसे ज्‍यादा संख्‍या में एक्टिव होते हैं. इस उम्र में सीखी गई कोई भी एक्टिविटी या तकनीक लंबे समय तक याद रहती है. इस दौरान ब्रेन के प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स का भी विकास होता है जो एक्‍जीक्‍यूशन के लिए जिम्‍मेदार है. ऐसे में वैज्ञानिक रूप से कहा जा सकता है कि 22 साल तक चीजें आसानी से सीखी जा सकती हैं, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि इसके बाद मस्तिष्‍क मंद पड़ जाता है और सीखने की क्षमता खत्‍म हो जाती है.

क्‍या 30 पार होती है परेशानी?

बहुत सारी चीजें सोच पर निर्भर करती हैं. इस उम्र तक पहुंचते-पहुंचते व्‍यक्ति और ब्रेन दोनों परिपक्‍व हो चुके होते हैं, ऐसे में जो भी चीजें यहां पहले से दर्ज हैं और आदत में हैं, वे आसान लगती हैं, जबकि नई चीजें या नए काम सीखने को लेकर एक प्रकार की एंग्‍जाइटी या अरुचि होती है. ये भी एक वजह है कि इस उम्र के बाद सीखने में परेशानी हो सकती है. हालांकि 35-40 की उम्र में भी लोग नई चीजें सीखते हैं, जॉब एकदम से बदल देते हैं. गिटार, वायलिन बजाना सीखते हैं, नई भाषा सीख लेते हैं.

ये भी पढ़ें- काजू-बादाम से ज्‍यादा हेल्‍दी हैं तिल-मूंगफली, कैंसर को भी रोकने की है क्षमता

इस बात पर निर्भर करता है सीखना

वे बताते हैं कि कई बार बच्‍चे बचपन में भी नहीं पढ़ते हैं. वे कहते हैं पढ़ने में मन नहीं लगता, कुछ याद नहीं रहता. जबकि 40 के पार भी लोग नई चीजें सीख रहे होते हैं, वे हमेशा एक्टिव होते हैं. यह निर्भर करता है सीखने की ललक पर. सीखने के जुनून के साथ जब भावनाएं यानि इमोशंस भी जुड़ जाते हैं तो सीखने की क्षमता दोगुनी हो जाती है. जबकि अनमने ढंग से या बिना इच्‍छा के सीखी गई चीज न तो याद रहती है और न ही ढंग से सीखी जाती हैं.

Tags: Aiims delhi, Driving Test, English Learning, Health News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें