होम /न्यूज /जीवन शैली /क्या है हियरिंग लॉस और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर? जानें इनके बीच का लिंक

क्या है हियरिंग लॉस और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर? जानें इनके बीच का लिंक

हियरिंग लॉस एवं ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (image- Canva)

हियरिंग लॉस एवं ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (image- Canva)

Hearing Loss & Autism Spectrum Disorder: ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर की शुरुआत बचपन से होती है और यह कंडिशन पूरी उम्र व् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, न्यूरोडेवलपमेंटल कंडिशंस के ग्रुप को डिस्क्राइब करने के लिए इस्तेमाल होने वाली टर्म है.
ऑटिज्म में व्यक्ति के सीखने की क्षमता पर भी असर होता है.
हियरिंग लॉस एवं ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बीच में गहरा लिंक है.

Hearing Loss & Autism Spectrum Disorder: ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर या ऑटिज्म, न्यूरोडेवलपमेंटल कंडिशंस के ग्रुप को डिस्क्राइब करने के लिए इस्तेमाल होने वाली टर्म है. इस रोग की शुरुआत बचपन से होती है और यह कंडिशन पूरी उम्र व्यक्ति में रहती है. इससे व्यक्ति दूसरे लोगों के साथ कैसे व्यवहार, इंटरैक्ट या कम्युनिकेट करता है, यह सब प्रभावित होता है. यही नहीं, व्यक्ति के सीखने की क्षमता पर भी असर होता है. इस समस्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं है. रिसर्च बताती हैं कि जीन्स और एनवायरनमेंट दोनों इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं हियरिंग लॉस एवं ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बीच के लिंक के बारे में. आइए जानें क्या है इन दोनों के बीच में कनेक्शन?

ऑटिज्म और अन्य डेवलपमेंट इशू के लक्षण क्या हैं?
मायो क्लिनिक के अनुसार शुरुआती बचपन में कुछ बच्चों में इस समस्या के लक्षण दिखती हैं जैसे आई कॉन्टेक्ट में कमी, उसका नाम लेने पर जवाब न देना आदि. ऑटिज्म और अन्य डेवलपमेंट इशू के लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:

-अन्य लोगों में रूचि न लेना
-फेशियल एक्सप्रेशंस की अकनॉलेजमेंट की कमी
-एब्नार्मल इमोशंस और इमोशनल एक्सप्रेशंस
-रेपेटिटिव टास्क और मूवमेंट जैसे सिर हिलाना
-कॉग्निटिव डिले

हियरिंग लॉस एवं ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बीच के लिंक के बारे में जानें
वेरी वेल हेल्थ की मानें तो जिन बच्चों में हियरिंग लॉस की समस्या होती है, उनमें डेवलपमेंट डिले (जिसमें ऑटिज्म भी शामिल है) की संभावना अधिक होती है. अगर आपके बच्चे में ऑब्जेक्टिव टेस्ट्स के आधार पर हियरिंग लॉस का निदान हुआ है, तो आप उसमें बेहवियरल सिम्पटम्स को भी नोटिस कर सकते हैं. बच्चों में हियरिंग लॉस को जेनेटिक कारणों और डेवलपमेंट इश्यूज से जोड़ा गया है, जिसमें ऑटिज्म भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: क्या है कफ वैरिएंट अस्थमा, जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

ऑटिज्म में हियरिंग प्रॉब्लम्स के कई खास कारण हो सकते हैं, जिसमें स्ट्रक्चरल इशू भी शामिल है. हियरिंग लॉस एवं ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बीच में लिंक यह है कि बच्चों में यह दोनों समस्याएं हो सकती हैं. जैसे ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों में ईयर इंफेक्शन या हेड ट्रॉमा के बाद हियरिंग लॉस डेवलप हो सकता है.

ये भी पढ़ें: जिम करने के बाद इन 5 ड्रिंक्स से बना लेनी चाहिए दूरी, वरना पूरी मेहनत हो जाएगी बर्बाद

Tags: Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें