फलों का सेवन कभी भी किया जा सकता है-(Image Canva)
Right Time To Eat Fruits – हेल्दी और फिट रहने के लिए फलों का सेवन करना बेहद जरूरी है. फल खाना बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आता है. फलों में कई तरह के पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो किसी भी बीमारी से लड़ने में मदद कर सकते हैं. बीमार होने पर सिर्फ फल खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन ये फल कितनी क्वांटिटी और कितने बजे खाए जाने चाहिए इसकी सही जानकारी होना भी जरूरी है. कई लोग शाम के समय फल न खाने की सलाह देते हैं तो कोई खाने के बाद फल खाने से मना करता है. वहीं कुछ ऐसे भी फल है जिन्हें खाली पेट खाने से नुकसान भी हो सकता है. चलिए जानते हैं फलों को खाने का सही समय क्या है और खाली पेट कौन से फल खाने से हो सकता है नुकसान.
फल का सेवन बॉडी को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बनाने के लिए जरूरी है. हेल्थलाइन के अनुसार फल खाने के लिए दिन का कोई भी समय चुना जा सकता है. फल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जिन्हें पूरे दिन खाया जा सकता है लेकिन किसी बीमारी या ट्रीटमेंट के दौरान फलों का सेवन समय के अनुसार किया जा सकता है.
वेट लॉस के दौरान
फलों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जिसे खाने के बाद लंबे समय तक पेट भरा हुआ रहता है. इसलिए वेट लॉस के दौरान दोपहर 11 से 12 बजे के बीच फलों को खाने की सलाह दी जाती है. 12 बजे फल खाने से पेट भरा हुआ महसूस होगा जिस वजह से लंच में कम कैलोरी खाई जा सकती हैं. इसके अलावा फल मीठे होते हैं जिस वजह से उनमें अधिक कैलोरी होती है. खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी इंटेक हो सकता है इसलिए खाने के बाद फल न खाने की सलाह दी जाती है.
डायबिटीज में फल
खाने की अन्य चीजों के साथ फल खाने से डायबिटीज के बढ़ने के चांसेस अधिक हो सकते हैं. खाने और फल दोनों में अधिक मात्रा में प्रोटीन, फैट और फाइबर होता है जिसे एक साथ लेने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. डायबिटीज पेशेंट्स को फल ब्रेकफास्ट के समय लेने चाहिए. ताकि पूरे दिन शरीर में एनर्जी बनी रहे और फलों की एक्स्ट्रा कैलोरी को बर्न करने का समय भी मिल जाए.
इसे भी पढ़ें: Sound Sleep Benefits: अच्छी और गहरी नींद लेने के ये हैं 5 बड़े फायदे
यह भी पढ़ेंः क्या नॉनवेज खाने से हो सकते हैं मोटापे का शिकार? यहां जानें हकीकत
खाली पेट न खाएं ये फल
– केला
– नाशपाती
– संतरा
– मौसंबी
– आम
– अंगूर
– लीची
.
Tags: Fruits, Health, Lifestyle
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज