'वर्ल्ड अर्थराइटिस डे' हर साल 12 अक्टूबर को मनाया जाता है. Image-canva
12 October World Arthritis Day: हर साल 12 अक्टूबर का दिन ‘वर्ल्ड अर्थराइटिस डे’ के रूप में मनाया जाता है. डॉक्टर और अन्य प्रोफेशनल इस दिन बहुत से कैंपेन और अलग-अलग एक्टिविटी के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. इस दिन अर्थराइटिस के मरीजों को भी इस बीमारी से ठीक होने के लिए प्रॉपर उपचार आदि के बारे में सलाह दी जाती है. गठिया के सभी प्रकारों जैसे गाउट ल्युपस, ऑस्टियोअर्थराइटिस, रूमेटॉयड अर्थराइटिस आदि के बारे में पर्याप्त जानकारी दी जाती है. समय से उपचार करवाने के साथ ही मरीज इस बीमारी के साथ भी आरामदायक जीवन जी सकते हैं. यह दिन अर्थराइटिस फाउंडेशन के द्वारा सामने लाया गया था. अर्थराइटिस ग्रीक शब्द ‘अर्थो’ से निकला है, जिसका मतलब है जोड़ और आइटिस का मतलब होता है इंफ्लेमेशन. अर्थराइटिस का मतलब होता है जोड़ों में सूजन होना. किसी भी हड्डियों वाले प्राणी में यह स्थिति देखने को मिल सकती है.
अर्थराइटिस से संबंधित ज़रूरी बातें
-इस बीमारी का कोई उपचार नहीं है, लेकिन एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल में किए गए बदलावों के द्वारा इसे मैनेज करके आराम की जिंदगी जी जा सकती है. इसमें फिजिकल थेरेपी भी काम आ सकती है.
-ऐसे लोगों के लिए चल पाना या फिर मूवमेंट करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए एक्सरसाइज आदि करना काफी मुश्किल हो जाता है.
-इससे इंफ्लेमेशन कम होने में मदद मिलती है और लंबे समय तक राहत मिल सकती है.
-अधिकतर यह दर्द बुजुर्गों में होता है, लेकिन अब यह दर्द हर उम्र वर्ग के लोगों में भी देखने को मिल रहा है.
-इससे पीड़ित 30% लोग 65 वर्ष से कम आयु के ही हैं. इनमें से कुछ लोग टीनएजर्स हैं और कुछ तो छोटे बच्चे भी हैं.
-समय-समय पर डॉक्टर के पास विजिट करते रहना चाहिए और इसके लक्षणों को कंट्रोल करने के बारे में पूछते रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अचानक होने वाला हार्ट अटैक से बचाएगा यह एक अणु, वैज्ञानिकों ने खोजा इसका समाधान
ये भी पढ़ें: वजन कम करना है तो सुबह खाली पेट पिएं जीरा, सौंफ, धनिया का पानी, और भी होंगे कई फायदे
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|