डायबिटीज होने पर शरीर में कई जगह पर स्किन सख्त हो जाती है.
World Diabetes Day 2022: बदलती जीवनशैली और अनहेल्दी खानपान की वजह से आज डायबिटीज जैसी बीमारी काफी आम हो चली है. कुछ वर्षों पहले यह बीमारी बुजुर्गों की बीमारी के तौर पर जानी जाती थी लेकिन अब यह कम उम्र के लोगों में भी दिखने लगी है. सिर्फ बुजुर्ग और युवा ही नहीं अब तो इससे बच्चे भी पीड़ित होने लगे हैं. अगर समय रहते डायबिटीज पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह कई अन्य गंभीर बीमारियों को भी जन्म दे सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार भारत में करीब 77 मिलियन लोग डायबिटीज की समस्या से पीड़ित है और 2045 तक यह संख्या बढ़कर 134 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है.
एक डायबिटीज पेशेंट को अपनी पूरी लाइफ नियम और शर्तों के साथ चलना होता है. उसे ऐसी चीजों से दूरी बनानी होती हैं जो शरीर में शुगर के लेवल को बढ़ाती हैं. इसलिए जरूरी है कि शुरुआती चरण में ही इसकी पहचान की जा सके और उपचार शुरू हो सके. कई बार लोगों को डायबिटीज हो जाती है लेकिन वे इसके लक्षणों को समझ नहीं पाते. आपको बता दें कि डायबिटीज होने पर आपके शरीर की त्वचा ही इसका संकेत देने लगती है कि आपका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. आइए जानते हैं कि वे कौन से संकेत हैं….
गर्म और सूजन के साथ लाल त्वचा: कई बार ब्लड में शुगर लेवल हाई होने पर त्वचा लाल होने लगती है. इसके साथ ही आपको अपनी स्किन में गर्माहट का एहसास भी हो सकता है. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि यह डायबिटीज की वजह से हो, यह बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण भी हो सकता है.
सोरायसिस: सोरायसिस की दिक्कत किसी को भी हो सकती है लेकिन यह टाइप 2 वाले रोगियों को होने की संभावना कई गुना अधिक होती है. इसमें त्वचा पर संक्रमण की वजह से जगह जगह पर पपड़ी पड़ने लगती है जिसमें मरीज को तेज खुजली होती है.
क्लेरोडर्मा डायबिटिककोरम: इसके सामान्य लक्षणों में शरीर के ऊपरी हिस्से में मोटापन आना है. जैसे पीठ के ऊपरी हिस्से में मोटापन और कड़क महसूस करना. कंधे के हिस्से या फिर गर्दन में मोटापन महसूस करना.
चकत्ते और छाले पड़ना: डायबिटीज की समस्या में चकत्ते और छाले पड़ना काफी आम है, लेकिन लोग इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसा फंगल इंफेक्शन के कारण हो सकता है. कैंडिडा एल्बीकैंस के कारण होने वाला यीस्ट जैसा फंगल संक्रमण मधुमेह के लोगों को प्रभावित करने वाला सबसे आम फंगल संक्रमण है.
ईवनिंग शिफ्ट में काम करने से मेंटल हेल्थ पर पड़ता है बुरा असर, नशे की लत के साथ बढ़ सकता है तनाव
खुजली होना: मधुमेह रोगियों में खुजली की समस्या अक्सर होती है. ज्यादातर रोगियों में यह सूखी त्वचा और खराब ब्लड सर्कुलेशन और संक्रमण के कारण होता है.
नेक्रोबायोसिस लिपोइडिका डायबिटिककोरम: इसमें त्वजा पहले सुस्त दिखती है और फिर धीरे धीरे स्किन लाल होने लगती है. कुछ दिनों में स्किन में जगह जगह पर उभार आने लगता है. रेड स्किन पर तेज खुजली और दर्द महसूस हो सकता है.
डायबिटिक फफोले: यह काफी दुर्लभ है. यह समस्या उन लोगों में देखने को मिलती है जो पहले से डायबिटिक न्यूरोपैथी से प्रभावित हैं. इसमें उंगलियों, हाथों, पैरों और टांगों पर छाले हो जाते हैं. हालांकि यह कुछ दिन में अपने आप ठीक हो जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diabetes, Health, Lifestyle
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें