होम /न्यूज /जीवन शैली /World Disabled Day 2022: कब माना जाता है वर्ल्ड डिसेबल्ड डे, जानिए थीम, इतिहास और महत्व

World Disabled Day 2022: कब माना जाता है वर्ल्ड डिसेबल्ड डे, जानिए थीम, इतिहास और महत्व

3 दिसंबर को मनाया जाता है वर्ल्ड डिसेबल्ड डे, image-canva

3 दिसंबर को मनाया जाता है वर्ल्ड डिसेबल्ड डे, image-canva

World Disabled Day 2022: वर्ल्ड डिसेबल्ड डे हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन डिसेबल लोगों को उनके अधिकारों के ब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबल्ड डे मनाया जाता है.
वर्ल्ड डिसेबल्ड डे को 1992 में यूनाइटेड नेशंस ने प्रमोट किया था.
इस दिन को मनाने का उद्देश्य डिसेबिलिटी इश्यूज के प्रति अवरेनेस पैदा करना और डिसेबल लोगों के फंडामेंटल राइट्स को प्रमोट करना है.

World Disabled Day 2022: डिसेबिलिटी या विकलांगता का अर्थ है किसी व्यक्ति में शारीरिक एवं मानसिक ऐसी कोई समस्या होना, जिसकी वजह से वो सामान्य लोगों की तरह काम करने में सक्षम नहीं हो पाता. डिसेबिलिटी के कई प्रकार होते हैं जैसे शारीरिक या मानसिक रूप से डिसेबल होना. हर साल 3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबल्ड डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

इसका उद्देश्य डिसेबल लोगों को उनके राइट्स के बारे में बताना और अन्य लोगों को इसके बारे में अवेयर करना है. आइये जानें वर्ल्ड डिसेबल्ड डे 2022 की थीम, इसके इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से.

वर्ल्ड डिसेबल्ड डे 2022 की थीम क्या है?

वर्ल्ड डिसेबल्ड डे की इस साल की थीम है “ट्रांसफॉर्मेटिव सॉलूशन्स फॉर इन्क्लुजिव डेवलपमेंट” यानी “समावेशी विकास के लिए परिवर्तनकारी समाधान”. यूनाइटेड नेशंस के अनुसार इस दिन को मनाने का उद्देश्य डिसेबिलिटी को लेकर लोगों की समझ को बढ़ावा देना और विकलांग व्यक्तियों की डिग्निटी, अधिकारों और देखभाल के लिए समर्थन इक्कठ्ठा करना है.

वर्ल्ड डिसेबल्ड डे का इतिहास

वर्ल्ड डिसेबल्ड डे को 1992 में यूनाइटेड नेशंस ने प्रमोट किया था. इसका उद्देश्य केवल विकलांग लोगों  अधिकारों, सम्मान और देखभाल के बारे में लोगों को अधिक जागरूक बनाने में मदद करने के साथ-साथ विकलांग लोगों को अपने राइट्स के बारे में अवेयर करना था. डिसेबल लोगों को आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और कल्चरल लाइफ के हर पहलू के लाभों के बारे में बताना इस दिन का एक उद्देश्य है. वर्ल्ड डिसेबल्ड डे केवल मानसिक या शारीरिक अक्षमताओं से संबंधित नहीं है, बल्कि ऑटिज्म से लेकर डाउन सिंड्रोम और मल्टीपल स्केलेरोसिस तक सभी डिसेबिलिटीज इसमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: क्या रोजाना 2 लीटर पानी पीना बीमारियों से मुक्ति का रामबाण है? जानिए क्या है सच्चाई

ये भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में कैसे करें शरीर को बूस्‍ट अप, अपनाएं ये योगा पोज

वर्ल्ड डिसेबल्ड डे का महत्व

वर्ल्ड डिसेबल्ड डे बेहद महत्वपूर्ण है. जैसा कि पहले ही बताया गया है कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य डिसेबिलिटी इश्यूज के प्रति अवरेनेस पैदा करना और डिसेबल लोगों के फंडामेंटल राइट्स को प्रमोट करना है.
हालांकि आजकल डिसेबिलिटी को इनेबिलिटी की कंडिशन नहीं माना जाता है. दुनिया के सभी लोगों में डिसेबल लोगों के लिए सहानुभूति या दया की भावना होनी चाहिए. यह दिन डिसेबल लोगों के जीवन को सेलिब्रेट करने और उनके दृढ़ संकल्प को सराहने के लिए बेहतरीन मौका है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Health, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें