सबसे पहले तो अपने मन से ये चिंता जैसा शब्द निकाल दीजिए. ये बिलकुल चिंता की या परेशान होने की बात नहीं है. अभी आपकी उम्र बहुत कम है, यह तय करने के लिए कि सेक्स में आपकी रुचि है या नहीं. या आपका यौन रूझान किस तरफ है. ऐसे लोगों की संख्या हालांकि बहुत कम है, लेकिन कुछ लोग एसेक्सुअल भी होते हैं यानी सेक्स में उनकी रुचि नहीं होती. यह बिलकुल सामान्य बात है और इसका संबंध हमारे हॉर्मोन से है.
आप जो हैं, अपने होने में विश्वास करिए और खुश रहिए. आपको जो अच्छा लगता है, वही करिए. किसी के दबाव में आकर या किसी के जबर्दस्ती करने की वजह से अपने मन के खिलाफ जाकर कोई काम मत करिए. अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपके ऊपर सेक्स करने के लिए किसी तरह का दबाव बना रहा है तो आपको उससे इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और सेक्स के लिए तब तक हां नहीं करनी चाहिए, जब तक आपका खुद मन न करे. अगर मन नहीं भी करता तो इस बात को लेकर परेशान मत होइए. वो करिए जो करना अच्छा लगता है और जिसमें मन लगता है.
सेक्स हमारे जीवन का एक छोटा सा हिस्सा है. पूरा जीवन सेक्सुअल गतिविधि से निर्धारित नहीं होता.
अगर आपके मन में भी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप इस पते पर हमें ईमेल भेज सकते हैं. डॉ. शाह आपके सभी सवालों का जवाब देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 14, 2018, 16:28 IST