आजकल की ग्लैमराइज हिंदी ने हमारी जिंदगी में शामिल होकर इसे और अधिक आसान बना दिया है.
Hindi Diwas 2020: हिंदी हमारे देश के एक बड़े वर्ग द्वारा बोली जाने वाली अहम भाषा है. हर साल देश के लिए इसके योगदान को याद करने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 14 सितंबर (14 September) को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था. आज हिंदी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों में भी बोली जाती है. हिंदी की खासियत यह है कि यह समझने में बहुत आसान है और इसे जैसा लिखा जाता है, इसका उच्चारण भी उसी तरह किया जाता है. हमारे देश में 77 फीसदी लोग हिंदी बोलते, समझते और पढ़ते हैं.
इसे भी पढ़ें - हिंदी दिवस 2020: 'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती', कविताएं जो जन-जन की बनीं आवाज़
इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी
विश्व में जिन देशों में भारत के दूतावास हैं, वहां हिंदी दिवस को खास तौर पर मनाया जाता है. हिंदी भाषा जहां देश के कई राज्यों में बोली जाती है, वहीं कई अन्य देशों जैसे नेपाल, पाकिस्तान,बांग्लादेश, अमेरिका, सूरीनाम, युगांडा, मॉरिशस, फिजी, दक्षिण अफ्रीका आदि में भी बोली जाती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी प्रेमियों के इसके प्रति लगाव की वजह से ही हिंदी भाषा विश्व के कितने ही विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती है. साथ ही पूरी दुनिया में करोड़ों लोग हिंदी बोलते हैं. हिंदी दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया में फिजी नामक द्वीप है. फिजी में हमारी भाषा को अधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है.
इसे भी पढ़ें - हिंदी दिवस 2020: कब मनाया जाता है हिंदी दिवस, क्या है इसका इतिहास
हिंदी विश्व की शक्तिशाली भाषाओं में से एक
यह हिंदी भाषा के प्रति लोगों का लगाव ही है कि हिंदी के महत्व को समझा गया और 2017 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में पहली बार हिंदी के 'अच्छा', 'बड़ा दिन', 'बच्चा' और 'सूर्य नमस्कार' जैसे शब्दों को शामिल करके हिंदी का मान बढ़ाया गया. वहीं विश्व आर्थिक मंच की गणना के मुताबिक हिंदी विश्व की दस शक्तिशाली भाषाओं में से एक है. हिंदी दिवस मनाने का मकसद यही होता है कि लोग अपनी भाषा की अहमियत को समझें और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. ऐसे में हिंदी दिवस के मौके पर लोगों से आशा की जाती है कि वे अपने विचार हिंदी में लिखेंगे और हिंदी को अहमियत देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Bharat, Hindi, Lifestyle, Nepal