हाथों में जलन से बचने के लिए मिर्च को चॉपर बोर्ड पर काटें-Image/pexels-tugay-aydın
किचन में खाना बनाते समय (While cooking in kitchen) अक्सर ही मिर्च काटने की ज़रूरत पड़ती है. कई बार मिर्च काटने के बाद (After cutting chili) हाथों में तेज जलन होने लगती है. जो साबुन से हाथ धोने के बावजूद भी कम नहीं होती है. इतना ही नहीं अगर ये जलन भरे हाथ आपके चेहरे या आंखों में लग जाएं तो ये दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. आज हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो मिर्च काटने की वजह से हाथों में होने वाली जलन (Burning in hands) से तो राहत देंगे ही. साथ ही ये जानने में भी मदद करेंगे कि मिर्च काटने के लिए क्या तरीके अपनाये जाएं. जिससे आप हाथों में जलन होने की दिक्कत से बचे रह सकें.
आटा गूंथ सकते हैं
अगर मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन हो रही हो तो इसको दूर करने के लिए आप आटा गूंथने का तरीका अपना सकते हैं. अगर आप आटा गूंथने की प्रक्रिया को 5-7 मिनट तक दोहराते रहते हैं तो आपके हाथों की जलन दूर होने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: इन कुकिंग टिप्स को फॉलो करके आप भी बनाएं अपने डिशेज को बेहतर...
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!
तेलुगु फिल्म से की शुरुआत, 700 लोगों को रिजेक्ट कर चुनी गईं, फेमस डायरेक्टर का तलाक कराने के लगे थे आरोप
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा