घर पर रोजमेरी लिप बाम बनाकर होठों का खास ख्याल रख सकते हैं-Image-Canva
Natural Lip Balm at Home: होठों का खास ख्याल रखने के लिए लोग कई लिप केयर टिप्स फॉलो करते हैं. बावजूद इसके होठों के डेड स्किन सेल्स अक्सर बढ़ने लगते हैं. जिसके चलते ज्यादातर लोगों के होंठ काले और बेजान दिखते हैं. ऐसे में अगर आपके होंठ भी काले और रूखे हो रहे हैं. तो कुछ नेचुरल हर्ब्स से लिप बाम (Natural lip balm) बनाकर आप होठों को सॉफ्ट एंड पिंक रख सकते हैं.
वैसे तो होठों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए लोग महंगे लिप बाम का प्रयोग करते हैं. मगर लिप बाम लगाने के बाद भी होंठ लम्बे समय तक मॉइश्चराइज नहीं रहते हैं और कुछ ही देर में होंठ ड्राई और डल हो जाते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं नेचुरल हर्ब्स के जरिये घर पर लिप बाम बनाने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप होठों को नेचुरली खूबसूरत रख सकते हैं.
रोजमेरी लिप बाम बनाने के लिए पैन में 1 चम्मच बीवैक्स, 3 चम्मच कोकोनट ऑयल और 2 चम्मच शिया बटर डालकर पिघला लें. अब इस मिक्सचर में 4-5 बूंद विटामिन ई ऑयल, 2 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और 3 बूंद पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल एड करके ठंडा होने के लिए रख दें. आपका लिप बाम तैयार है. बेहतर नतीजों के लिए नियमित रुप से होठों पर इस लिप बाम का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन और हेयर केयर के लिए बेस्ट है कमल का फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल
घर पर पिपरमिंट लिप बाम तैयार करने के लिए पुदीने के पत्तों में आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर पीस लें और इस पेस्ट को छान कर जूस अलग कर लें. इसके बाद पैन में 1 चम्मच बीवैक्स डालकर पिघलाएं. फिर इसमें विटामिन ई का 1 कैप्सूल, 1 चम्मच बादाम का तेल और पुदीने का रस मिक्स कर दें. अब इस मिक्सचर को फ्रिज में ठंडा होने के रख दें. आपका होममेड पिपरमिंट लिप बाम रेडी है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे के लिए वरदान है गुलाब जल, पुरुष ऐसे करें इस्तेमाल, आएगा इंस्टेंट निखार
कोको बटर से होममेड लिप बाम बनाने के लिए पैन में 3 चम्मच बीवैक्स और 2 चम्मच कोको बटर डालकर गर्म करें. इस मिक्सचर के पिघलने के बाद इसमें 1 चम्मच जोजोबा ऑयल और 8-10 बूंद थाइम एसेंशियल ऑयल मिक्स करके ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.
आपका लिप बाम तैयार है. होठों को सॉफ्ट एंड पिंक रखने के लिए हर रोज इस लिप बाम का इस्तेमाल करें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care