होम /न्यूज /जीवन शैली /बालों को कलर करने के लिए 5 चीजों को करें मेहंदी में मिक्स, मिनटों में चढ़ेगा रंग, ठंड का भी नहीं होगा असर

बालों को कलर करने के लिए 5 चीजों को करें मेहंदी में मिक्स, मिनटों में चढ़ेगा रंग, ठंड का भी नहीं होगा असर

मेहंदी बनाते समय तिल का तेल मिक्स करने से सर्दी और जुकाम का खतरा कम रहता है-Image-Canva

मेहंदी बनाते समय तिल का तेल मिक्स करने से सर्दी और जुकाम का खतरा कम रहता है-Image-Canva

सर्दियों में ज्यादा देर तक बालों पर मेहंदी लगाने से अक्सर लोगों की तबीयत खराब हो जाती है. जिसके चलते कई लोग ठंड में मेह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मेहंदी में शलगम का जूस मिलाकर लगाने से कलर जल्दी और गाढ़ा चढ़ता है.
मेहंदी में आंवले का पानी मिलाकर लगाने से बाल काले और चमकदार बनते हैं.

Mehendi Applying Tips for Winter: बालों को कलर करने के लिए कई लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. वहीं समय-समय पर मेहंदी लगाने से बाल सिल्की, शाइनी और आकर्षक भी नजर आते हैं. हालांकि सर्दियों में बालों पर मेहंदी लगाना किसी डिफिकल्ट टास्ट से कम नहीं होता है. ऐसे में अगर आप सर्दियों में देर तक मेहंदी नहीं लगाना चाहते हैं तो मेहंदी (Mehendi applying tips) में कुछ चीजों को मिक्स करके आप ठंड से बचने के साथ मिनटों में बालों को कलर कर सकते हैं.

दरअसल ठंड के दौरान बालों पर ज्यादा देर तक मेहंदी लगाने से सर्दी और जुकाम के अलावा तबीयत बिगड़ने का भी खतरा रहता है. जिसके चलते अधिकतर लोग सर्दियों में मेहंदी को अवॉयड कर देते हैं. वहीं सर्दी के कारण आपके बाल भी रुखे और बेजान दिखने लगते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं मेहंदी लगाने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप ठंड में भी बालों की खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं.

तिल का तेल मिक्स करें
ठंड के मौसम में सर्दी और जुकाम से बचने के लिए आप मेहंदी में तिल का तेल मिक्स कर सकते हैं. दरअसल तिल के तेल की तासीर काफी गर्म होती है. ऐसे में मेहंदी के साथ तिल का तेल मिलाकर लगाने से न सिर्फ बालों पर रंग आसानी से चढ़ जाएगा बल्कि आपको सर्दी लगने का भी खतरा नहीं रहेगा.

लौंग के पानी की मदद लें
लौंग को एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों का बेस्ट सोर्स माना जाता है. ऐसे में मेहंदी बनाते समय थोड़े से पानी में लौंग डालकर उबाल लें. अब इस पानी को मेहंदी में मिक्स करके बालों पर लगाएं. इससे आपको ठंड से राहत मिलने के साथ-साथ डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन से भी छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: बालों के लिए इस तरह इस्तेमाल करें बेसन, कुछ ही दिनों में हेयर होंगे काले और घने

शलगम का रस यूज करें
शलगम का रस एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन से भरपूर होता है. ऐसे में मेहंदी के साथ शलगम का जूस मिलाकर लगाने से सफेद बालों की समस्या कम हो जाती है. साथ ही बालों पर मेहंदी जल्दी और गाढ़ी चढ़ती है.

ये भी पढ़ें: चुटकियों में लम्बे, घने बाल चाहते हैं तो होममेड इस तेल में मिला दें सिर्फ ये चीज, फिर देखें कमाल

इन चीजों का इस्तेमाल करें
मेहंदी बनाते समय आप इसमें दालचीनी, अजवाइन और हल्दी भी मिला सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में दालचीनी, हल्दी और अजवाइन डालकर पकाएं. अब मेहंदी घोलते समय इस पानी का इस्तेमाल करें. इससे बालों पर मेहंदी जल्दी और अच्छी रचेगी.

आंवले का पानी मिलाएं
मेहंदी बनाते समय नॉर्मल पानी डालने की बजाए आप इसमें आंवले का पानी मिला सकते हैं. इसके लिए आंवले के पानी को हल्का गर्म करके मेहंदी में मिलाएं. अब मेहंदी को बालों पर लगाकर 40 मिनट बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. आंवले में मौजूद विटामिन सी बालों में शाइन लाने का काम करता है. वहीं आंवला बालों को सफेद होने से भी रोकने में मददगार होता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें