सफर में उल्टी-चक्कर महसूस होने पर मुंह में रखें भुनी लौंग-Image/shutterstock
कई बार कुछ लोगों को कार और बस में सफर (Travel) के दौरान उल्टी, चक्कर और जी मिचलाने जैसी दिक्कत होती है. ऐसे में सफर का आनंद लेना तो दूर की बात है सफर काटना भी बहुत मुश्किल (Difficult) हो जाता है. इन्ही वजहों से कई बार सफर की यादें (Memories) भी इतनी बुरी हो जाती हैं, जिसकी वजह से सफर करने के नाम से भी डर लगने लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आपकी इन दिक्कतों को दूर करने के लिए यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं. जिसको अपनाकर आप अपने सफर को आसान और यादगार बना सकते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.
मुंह में रखें भुनी लौंग
सफर के दौरान उल्टी-चक्कर महसूस होते हों तो आप इसके लिए भुनी हुई लौंग की मदद ले सकते हैं. सफर शुरू करने से पहले आप अपने मुंह में एक लौंग डालकर रखें. अगर आप पूरे समय लौंग नहीं चबाना चाहते हैं तो आप लौंग को भूनकर इसका पाउडर बना कर भी साथ रख सकते हैं. जब भी आपको ये दिक्कत महसूस हो आप तुरंत इसका सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खजूर खाएं रोज, सेहत के लिए है बहुत लाभकारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Tips and Tricks, Travel