होम /न्यूज /जीवन शैली /ग्लॉसी लिपस्टिक से मैट टच पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, ऐसे दें होठों को स्मूद और क्लासी लुक

ग्लॉसी लिपस्टिक से मैट टच पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, ऐसे दें होठों को स्मूद और क्लासी लुक

मैट लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग होती है-Image/Canva

मैट लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग होती है-Image/Canva

Fashion Tips: महिलाएं अक्सर मेकअप के दौरान होठों को सजाने के लिए मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं. वहीं कई महिलाओं की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट लिपस्टिक में तब्दील करने के लिए टिशू पेपर इस्तेमाल करें.
लिपस्टिक को मैट लुक देने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का यूज भी कर सकते हैं.

Makeup tips: आमतौर पर महिलाएं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड फॉलो करना पसंद करती हैं. वहीं महिलाओं के मेकअप लुक में मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल आजकल काफी कॉमन हो गया है. जिसके चलते ज्यादातर महिलाएं मैट लिपस्टिक (Matte lipstick) को तवज्जो देती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से ग्लॉसी लिपस्टिक को भी मैट लिपस्टिक में बदल सकती हैं.

दरअसल मैट लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ-साथ होठों को स्मूद टच देने का काम करती है. हालांकि अगर आपके पास मैट लिपस्टिक नहीं है, तो आप ग्लॉसी लिपस्टिक से भी मैट लुक आसानी से पा सकती हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट में बदलने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप मेकअप में मैट लुक कैरी कर सकती हैं.

टिशू और ट्रांसलूसेंट की लें मदद
ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट लुक देने के लिए सबसे पहले होंठों पर अपने फेवरेट कलर की ग्लॉसी लिपस्टिक अप्लाई करें. अब टिशू पेपर से दबाते हुए होठों को पोछें. इसके बाद होठों पर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं और टिशू की मदद से हल्के हाथों से पाउडर को रिमूव कर दें. इससे आपकी लिपस्टिक को मैट लुक मिल जाएगा और लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग भी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: मैट लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, स्मूद टच के साथ मिलेगा बेस्ट मेकअप लुक

टिशू पेपर का करें इस्तेमाल
ग्लॉसी लिपस्टिक अक्सर काफी चमकीली भी होती है. ऐसे में ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट लिपस्टिक में तब्दील करने के लिए आप टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर को होठों पर रखकर हल्का प्रेस कर दें. इससे लिपस्टिक का चमकीलापन रिमूव हो जाएगा और आपकी लिपस्टिक में मैट फिनिशिंग आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: मैट लिपस्टिक हटाने के लिए ये टिप्स आएंगी काम, मिनटों में साफ हो जाएंगे होंठ

ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करें
लिपस्टिक को मैट लुक देने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल भी एक अच्छा ऑप्शन होता है. इसके लिए लिपस्टिक लगाने के बाद होठों पर ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करें. अब थोड़ी देर बाद टिशू पेपर लेकर होठों को हल्के हाथ से पोंछते हुए पाउडर छुड़ा लें. इससे आपकी लिपस्टिक पर मैट टच दिखने लगेगा.

मैट लिपस्टिक लगाने के टिप्स
ग्लॉसी लिपस्टिक से मैट लिपस्टिक लगाने के लिए होठों के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना न भूलें. वरना आपकी मैट लिपस्टिक में सिकुड़न दिखने लगेगी. ऐसे में मैट लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को हल्का स्क्रब करके समूद और क्लासी लुक दिया जा सकता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें