How to clean refrigerator: गर्मी के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है. पानी ठंडा करने से लेकर फलों और सब्जियों को ताजा रखने तक, फ्रिज हर घर की अहम जरूरतों में से एक है. वहीं कई लोग गर्मी में खाना खराब होने से बचाने के लिए भी फ्रिज की मदद लेने से नहीं चूकते हैं. हालांकि खासकर गर्मियों में अधिक इस्तेमाल के चलते फ्रिज में दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं. ऐसे में फ्रिज साफ करने के कुछ आसान तरीके आजमाकर आप फ्रिज (Fridge) को आसानी से चमका सकते हैं.
दरअसल, समर में प्रॉपर हाईजीन मेंटेन करने के लिए फ्रिज की सफाई बेहद जरूरी है. लेकिन फ्रिज में लगे कुछ दाग अक्सर आम साफ-सफाई से नहीं मिटते हैं. जिसके चलते आपकी फ्रिज पीली और गंदी दिखने लगती है. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं फ्रिज साफ करने के कुछ आसान टिप्स, जिन्हें ट्राय कर आप दाग-धब्बों को मिटाने के साथ-साथ फ्रिज को चुटकियों में नए जैसा बना सकते हैं.
डिफ्रास्ट करें फ्रिज
फ्रिज को अच्छी तरह साफ करने के लिए कुछ देर पहले इसे डिफ्रास्ट कर दें. जिससे फ्रिज में जमा सारी बर्फ पिघल जाएगी और फ्रिज साफ करने में आसानी रहेगी. अब फ्रिज से सारा सामान निकाल कर इसे खाली कर लें.
ये भी पढ़ें: कूलर को खराब होने से बचाना है तो इसकी सफाई के समय न करें ये गलतियां
डिटर्जेंट से साफ़ करें फ्रिज
आम दाग-धब्बों की सफाई के लिए आप डिटर्जेंट की मदद ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में डिटर्जेंट घोलें. अब स्विच को ऑफ करके प्लग निकाल दें. फिर साफ कपड़े को डिटर्जेंट में डुबोकर फ्रिज को अच्छे से रगड़ते हुए साफ करें.
विनेगर और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
फ्रिज को चमकाने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आधा कप विनेगर में बेकिंग सोडा एड करके घोल बना लें. अब इससे फ्रिज को साफ करें. फ्रिज को साफ़ करने से पहले हमेशा प्लग निकालना न भूलें.
एसिड से मिटेंगे दाग
फ्रिज में लगे पीले दागों से छुटकारा पाने के लिए आप एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं. एसिड की बोतल में टूथब्रश डिप करके फ्रिज के पीले दागों पर रगड़ने से पीले दाग तुरंत गायब हो जाएंगे. साथ ही एसिड का प्रयोग करते समय खास सावधानी बरतना न भूलें.
ये भी पढ़ें: इन 6 तरीक़ों से घर में जमी धूल से जीतें ‘जंग’, अपनाएं ये आसान टिप्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks