होम /न्यूज /जीवन शैली /अगर जूते पहनने से सर्दियों में भी पैरों से आती है दुर्गन्ध तो जानें निजात पाने के तरीके

अगर जूते पहनने से सर्दियों में भी पैरों से आती है दुर्गन्ध तो जानें निजात पाने के तरीके

पैरों से बदबू दूर करने के लिए गीले जूते पहनने से बचें-Image-Canva

पैरों से बदबू दूर करने के लिए गीले जूते पहनने से बचें-Image-Canva

सर्दियों के मौसम में पैरों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए ज्यादातर लोग जूते पहनना पसंद करते हैं. मगर कई घंटो तक शूज पहन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नमक के पानी का इस्तेमाल करके आप पैरों को मिनटों में स्मैल फ्री बना सकते हैं.
पैरों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बेस्ट होता है.

Smell Free Feet in Winter: सर्दी से बचने के लिए लोग अक्सर ठंड में गर्म कपड़े पहनकर रखते हैं. वहीं पैरों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए लोग अमूमन शूज पहनना पसंद करते हैं. बेशक शूज पहन कर रखने से पैरों में ठंड बिल्कुल नहीं लगती है. मगर ज्यादा देर तक जूते पहनने से कई बार गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी पैरों से दुर्गन्ध (Feet smell) आने लगती है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों से आप पैरों को स्मैल फ्री रख सकते हैं.

गर्मी के दौरान पैरों में पसीना होने के कारण शूज बदबू करने लगते हैं. मगर सर्दियों में पसीने के बिना भी कुछ लोगों के जूतों से बदबू आनी शुरू हो जाती है. जिसके चलते ज्यादातर लोग शूज पहनना अवॉयड कर देते हैं. तो आइए जानते हैं सर्दियों में पैरों की बदबू दूर करने के कुछ आसान टिप्स, जिसे फॉलो करके आप पैरों की स्मैल को चुटकियों में गुडबाय कह सकते हैं.

पैरों से स्मैल आने के कारण

आमतौर पर पैरों में पसीना आने के कारण पैर स्मैल करने लगते हैं. मगर कई बार गीले जूते पहनने से भी पैरों में बदबू आनी शुरू हो जाती है. वहीं गंदे मोजे कैरी करने से पैरों में बैक्टीरिया फैल जाते हैं. जिसके चलते न सिर्फ पैरों से स्मैल आने लगती है बल्कि पैरों में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है. तो आइए जानते हैं पैरों को स्मैल फ्री करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में.

ये भी पढ़ें: सर्दी में डायबिटीज मरीजों को क्यों हो जाती है पैरो की समस्या, जानिए इससे बचने के तरीके

नमक का इस्तेमाल करें

नमक के पानी का इस्तेमाल करके आप पैरों की बदबू को छूमंतर कर सकते हैं. इसके लिए 1 टब गुनगुने पानी में 2 चम्मच नमक मिलाएं और पैरों को इसमें डुबो कर बैठ जाएं. फिर 20 मिनट बाद पैरों को साफ पानी से धो लें. हफ्ते में 3-4 बार ये नुस्खा आजमाने से आपके पैर स्मैल फ्री बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें: बड़े बुजुर्गों के पैर छूने से क्या लाभ मिलता है? यहां जानिए

बेकिंग सोडा की मदद लें

पैरों की बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. ऐसे में 1 टब पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें और पैरों को इसमें भिगो दें. फिर 15 मिनट बाद पैरों को पोंछकर सुखा लें. इससे पैरों की बदबू तुरंत गायब हो जाएगी.

गीले जूते पहनने से बचें

कई बार जल्दबाजी में लोग गीले जूते पहन लेते हैं. जिसके चलते आपके पैर स्मैल करने लगते हैं. ऐसे में जूते पहनने से पहले इन्हें अच्छी तरह से सुखाना न भूलें. साथ ही जूतों के साथ हमेशा क्लीन सॉक्स कैरी करें. इससे आपके पैर हमेशा स्मैल फ्री रहेंगे.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें