होम /न्यूज /जीवन शैली /Creamy Macaroni Recipe: बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मैकरोनी, क्विक रेसिपी के लिए देखें ये VIDEO

Creamy Macaroni Recipe: बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मैकरोनी, क्विक रेसिपी के लिए देखें ये VIDEO

क्रीमी मैकरोनी (Creamy Macaroni Recipe) Image-appetite_explorer

क्रीमी मैकरोनी (Creamy Macaroni Recipe) Image-appetite_explorer

आजकल बच्चों के साथ बड़े भी नाश्ते में कुछ नया, अलग खाना चाहते हैं. यदि आपको मैकरोनी खाना पसंद है तो इस बार बिल्कुल डिफर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

क्रीमी मैकरोनी बनाने के लिए दूध, चीज़, मक्खन ज़रूर हो.
क्रीमी मैकरोनी आप ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं.

क्रीमी मैकरोनी रेसिपी (Creamy Macaroni Recipe): आजकल अधिकतर लोग नाश्ते में पास्ता, मैकरोनी खाना पसंद करते हैं. बच्चों के साथ अब बड़े भी इसे स्वाद लेकर खाते हैं. कम ही लोग होंगे जो मैकरोनी, पास्ता को खाने से इनकार कर दें. जिन लोगों को मैकरोनी खाना अच्छा लगता है, वे वीकेंड पर तो इसे ज़रूर बनाते हैं. आमतौर पर मैकरोनी बनाने के लिए आप प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, चिली सॉस, रेड सॉस, वेनेगर आदि का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन हम आपको बता रहे हैं बेहद ही डिफरेंट तरीके से मैकरोनी बनाने की रेसिपी.

इसे बनाने का तरीका काफी हद तक वाइट सॉस पास्ता जैसे ही है. इसे बनाने के लिए आपको सब्जियों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि मुख्य सामग्री में मैकरोनी के अलावा दूध, मक्खन और चीज़ चाहिए. इस टेस्टी रेसिपी को appetite_explorer यूजरनेम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. रेसिपी का नाम है क्रीमी मैकरोनी. इसमें वीडियो के जरिए क्रीमी मैकरोनी बनाने की बेहद क्विक रेसिपी के बारे में बताया गया है. तो यदि आपको भी सुबह या शाम में खाना है यह टेस्टी क्रीमी मैकरोनी तो देखें ये वीडियो.

इसे भी पढ़ें: Moong Dal Pakodi Recipe: ट्राई करें मूंग दाल की पकौड़ी की लाजवाब रेसिपी, Video भी देखें

क्रीमी मैकरोनी बनाने के लिए सामग्री

  • मैकरोनी
  • दूध
  • मक्खन (बटर)
  • चीज़
  • स्वीट कॉर्न
  • ऑरिगैनो
  • चिली फ्लेक्स
  • नमक
  • काली मिर्च पाउडर

क्रीमी मैकरोनी बनाने की विधि

एक पैन को गैस पर रखें. आपको जितने लोगों के लिए बनाना है, उसी हिसाब से मैकरोनी पैन में डालें. अब इसमें दूध डाल दें और ढंक कर कम आंच पर छोड़ दें. 5-7 मिनट में मैकरोनी उबलकर पक जाएगी. अब इसमें मक्खन डाल दें और चलाएं. फिर एक कटोरी स्वीट कॉर्न डाल दें और धीरे-धीरे मिक्स करें. 1-2 मिनट के बाद जब दूध कम हो जाए तो नमक, काली मिर्च पाउडर, ऑरिगैनो, चिली फ्लेक्स डाल दें. अब अंत में इसमें चीज़ डाल दें. चीज़ क्यूब्स आपको मार्केट में मिल जाएगा. अच्छी तरह से मिक्स करते हुए चलाएं. जब मैकरोनी में डला हुआ दूध सूखकर थोड़ा थिक सा हो जाए तो आंच से उतार दें. तैयार है क्रीमी मैकरोनी. इसे प्लेट में डालकर गर्मा-गर्म खाने का आनंद लें. आप इसे बच्चों को लंच में भी दे सकते हैं. हालांकि, इसे गर्म खाना ज्यादा टेस्टी लगेगा.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘लिटिल मास्टर शेफ’ ने मम्मी के लिए बनाई ‘चॉकलेट मिल्क टी’, इस बच्ची की मासूमियत जीत लेगी दिल

Tags: Food, Food Recipe, Instagram video, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें