कपड़ों को फंगस से बचाने के लिए अलमारी में रखें नीम की पत्ती-Image/shutterstock
Tips to Remove Fungus From Clothes: बारिश के मौसम (Rainy season) में फंगस (Fungus) लगना आम बात है. लेकिन दिक्कत सबसे ज्यादा तब आती है, जब फंगस कपड़ों में लगी हो. क्योंकि इनको साफ करने में ज़रा सी भी लापरवाही हुई और अगर आपने गलती से भी इनको पहन लिया तो स्किन पर खुजली और दानों के साथ इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है. कपड़ों में फंगस लगने की खास वजह है कि बारिश के मौसम में कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते हैं और इनमें नमी (Moisture) रह जाती है, जिसकी वजह से फंगस कपड़ों में लग जाती है. इस फंगस को छुड़ाना काफी मुश्किल भरा काम होता है. लेकिन हम आपको यहां कपड़ों में लगी फंगस से निजात पाने के लिए कुछ आसान तरीके बता रहे हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.
ये भी पढ़ें: सीलन के कारण दीवारों पर लग रही है फंगस? चुटकियों में ऐसे हटाएं
कपड़ों को धूप दिखाएं
बारिश के मौसम में धूप कम ही निकलती है और जब निकलती भी है, तो लोग कपड़ों को ये सोचकर बाहर नहीं डालते कि कहीं बारिश न हो जाये. इसकी वजह से कपड़ों में नमी रह जाती है और फंगस कपड़ों में लग जाती है. इसलिए जब भी धूप निकले तब कपड़ों को कुछ देर के लिए धूप ज़रूर दिखायें, भले ही कपड़े आपको सूखे जैसे ही क्यों न लगें. कपड़ों को धूप दिखाने से फंगस की दिक्कत भी नहीं होगी, साथ ही बदबू और तमाम तरह के बैक्टीरिया से भी निजात मिल जायेगी.
सिलिका जेल या नीम के पत्ते रखें
कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले सिलिका जेल के पाउच कपड़ों के बीच रख सकते हैं. ये कपड़ों में मौजूद नमी को सोक लेता है और इससे कपड़ों में फंगस लगने का डर नहीं रहता है. अगर आप चाहें तो नीम की पत्तियों को भी धोकर सुखाकर कपड़ों के बीच रख सकते हैं. इससे भी फंगस और बैक्टीरिया से निजात मिलती है.
सोडियम टेट्राबोरेट इस्तेमाल करें
कपड़ों की फंगस हटाने के लिए सोडियम टेट्राबोरेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये नेचुरल क्लीनर होता है जो आसानी से कपड़ों से फंगस साफ कर देता है. इसका इस्तेमाल डिटर्जेंट पाउडर की तरह किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नहीं हट रहे हैं फर्श पर लगे जिद्दी दाग तो इन टिप्स को करें फॉलो
नींबू और नमक की मदद लें
नींबू और नमक की मदद भी कपड़ों से फंगस हटाने के लिए ली जा सकती है. इसके लिए नींबू और नमक का घोल तैयार करें और जिस जगह पर कपड़े में फंगस लगी है, उस जगह पर इस घोल को डालकर कपड़े को कुछ देर ऐसे ही रख दें. इसके बाद फंगस को रगड़कर साफ़ करें और नार्मल तरीके से धो लें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks