Hands Skin Care in Winter: मौसम कोई भी हो, महिलाओं का काम कभी खत्म नहीं होता, ना ही उन्हें कभी कोई छुट्टी मिलती है. रूटीन भी वैसा का वैसा रहता है और काम भी, चाहे कितनी ही सर्दी क्यों ना हो. वैसे भी महिलायें जितना ख्याल अपने परिवार का रखती हैं, उसका एक प्रतिशत भी अपना नहीं रख पाती हैं. जबकि सर्दियों (Winter) का मौसम बहुत कठोर होता है जिसमें स्किन रूखी और बेजान (Dry & dull) होने लगती है. ऐसे में घर का काम हाथों की स्किन (Skin) को और भी ज्यादा रूखा बना देता है.
इस दिक्कत से निजात पाने के लिए आपको हम यहां कुछ ऐसे आसान टिप्स दे रहे हैं. जो काम करने के बावजूद आपके हाथों की स्किन को रूखा और बेजान होने से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि आपको इसके लिए किन बातों का ख्याल रखने की जरूरत है (Hands Skin Care in Winter)
बार-बार हाथ ना धोयें
सर्दियों के मौसम में बार बार हाथों को धोने से बचें क्योंकि इससे त्वचा में नमी खत्म होने लगती है. दरअसल दिन भर हम बहुत से ऐसे काम करते हैं. जिसके बाद हाथ धोना बहुत जरूरी हो जाता है. ऐसे में कोशिश करें कि हाथों पर कम से कम साबुन का इस्तेमाल करें. क्योंकि साबुन में मौजूद केमिकल त्वचा को और ज्यादा ड्राई बनाते हैं. आप चाहें तो अपने घर की हर चीज़ को अच्छे से सेनेटाइज़ कर सकती हैं. जिससे किसी समान को छूने के बाद हाथ ना धोना पड़े.
ये भी पढ़ें: विंटर स्किन केयर में चुकंदर को इस तरह करें शामिल, स्किन पर हमेशा रहेगा गुलाबी निखार
दस्ताने पहन कर करें काम
सर्दी में झाड़ू-पोछा लगाना, चादर साफ़ करना, कमरा ठीक करना और बर्तन साफ़ करने जैसे कामों को आप दस्ताने पहनकर कर आसानी से पूरा कर सकतीं है. रबर से बने दस्ताने आपको मार्केट में आसानी से मिल जायेंगे. ये आपके हाथों को धूल और पानी से बचाएंगे, जिससे आपको हाथ बार-बार नहीं धोने पड़ेंगे और आपकी स्किन ड्राई होने से बची रहेगी.
मॉइस्चराइज करना ना भूलें
सर्दियों में स्किन ड्राइ हो ही जाती है भले ही आप चाहें इसे कितना ही डस्ट और पानी से बचा लें. ऐसे में इसे समय-समय पर मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप कोई भी अच्छा बॉडी लोशन इस्तेमाल कर सकती हैं. या फिर आप नारियल तेल, तिल का तेल या सरसों के तेल से भी अपनी स्किन पर मसाज कर सकती हैं. इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और आपके हाथ ड्राई होने से बचे रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Apple Face Pack For Winter: एप्पल फेस पैक से हर टाइप की स्किन में आ सकता ग्लो
हाथों को रखें गर्म
सर्दियों में दिन भर घर का काम करते रहने से हाथों और त्वचा में लगातार ठंडक और रूखापन बना रहता है, जिससे त्वचा जल्दी फटने लगती है. ऐसे में आपको अपने हाथों को गर्म रखना बहुत जरूरी है. आप चाहें घर का काम करें या ऑफिस का, बीच बीच में रुककर अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ती रहें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहेगा और हाथों की स्किन फटने से बच जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care in winters, Tips and Tricks
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?